- विज्ञापन -
Home Trending Motorcycle Stunt Viral Video: OMG, चलती बाइक पर 4 फीट उची उड़ी...

Motorcycle Stunt Viral Video: OMG, चलती बाइक पर 4 फीट उची उड़ी लड़की, वीडियो हुआ वायरल

- विज्ञापन -

Motorcycle Stunt Viral Video:  आजकल सोशल मीडिया पर सड़को पर स्टंट करने का लाखो वीडिया वायरल होता रहता है। लोग जान बूझ कर सड़कों पर बाइक राइडर फर्राटे से गाड़ी दौड़ाते नजर आते हैं, लेकिन कई बार वो स्टंट दिखाने के चक्कर में कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसका अंदाजा शायद उन्हें भी नहीं होता. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. इस चौंका देने वाले वीडियो में बाइक पर सवार लड़की को हवा में ऊपर उछलते हुए और वापस बाइक पर आकर बैठते हुए देखा जा रहा है.

मौत का खेल

अक्सर गाड़ी चलाते समय अचानक ब्रेक लगाने या फिर ब्रेकर पर अचानक से तेज रफ्तार में टकरा जाती है। ऐसे में गाड़ी की पिछली सीट पर बैठा यात्री थोड़ा जंप कर जाता है, लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में लड़की को चलती बाइक पर से हवा में लगभग चार फीट ऊपर उछलते देखा जा रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हो रहे है.

Air time pic.twitter.com/kFTIHz5NLT

— UOldGuy🇨🇦 (@UOldguy) September 11, 2022

वायरल हुई वीडियो

वीडियो में आप देखेंगे कि तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए यह शख्स को इस बात से कोई फर्क पड़ता नहीं दिखाई देता है कि अगर लड़की नीचे गिर गई होती तो उसका क्या हाल हुआ होता. लड़का आगे भी उसी रफ्तार में अपनी बाइक दौड़ाता

ट्विटर पर शेयर हुई वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो (Twitter Video) को @UOldguy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें आधी रात को सड़क पर एक शख्स तेज स्पीड से बाइक चलाता दिखआई दे रहा है।

और पढ़िए  –

 हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version