- विज्ञापन -
Home Trending PM Modi: विपक्ष ने पीएम मोदी से ली चुटकी कहा, ‘कैमरा निकॉन और...

PM Modi: विपक्ष ने पीएम मोदी से ली चुटकी कहा, ‘कैमरा निकॉन और कवर कैनन का’

- विज्ञापन -

PM Modi:  देश के पीएम का दुनिया भर में अलग ही क्रेज है। वैसे तो पीएम मोदी लाखों लोगों में बहुत लोकप्रिय है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो पीएम पर पौनी नजर बना कर रखते है।  पीएम मोदी की हर गतिविधि पर विपक्ष बारीक नजर रखता है, वहीं उनकी हर एक गलती को मीडिया द्वारा नजरअंदाज किये जाने पर भी सवाल उठाए जाते हैं. इसी कड़ी में विपक्ष ने पीएम को एक बार फिर घेरने की कोशिश की लेकिन इस बार उनका दांव उल्टा पड़ गया. दरअसल पीएम मोदी जब अपने जन्मदिन के मौके पर नामीबिया से लाए चीतों को कुनो नेशनल पार्क में छोड़ रहे थे, तो उस दौरान पीएम ने उस मौके को अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश की. फोटोग्राफी और प्रकृति के प्रति अपनी दिलचस्पी को पीएम कई मौकों पर बता भी चुके हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट

अब उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. विपक्ष ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए आरोप लगाया कि पीएम मोदी के निकॉन के कैमरे पर कैनन का कवर लगा हुआ है. इसी कड़ी में TMC सांसद जवाहर सरकार ने पीएम का मजाक उड़ाते हुए उनकी एक एडिटेड फोटो शेयर की. उन्होंने फोटो के साथ ट्विटर पर लिखा कि सभी आंकड़ों पर ढक्कन रखना अलग बात है. लेकिन कैमरे के लेंस पर कवर रखना सरासर दूरदृष्टि है.’ TMC की मॉर्फ्ड फोटो पर BJP ने भी चुटकी लेने में देरी नहीं की.

बीजेपी नेता ने ली चुटकी

बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने इस मामले को लेकर टीएमसी चीफ ममता बनर्जी को ही घेर लिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘TMC के राज्यसभा सांसद कैनन कवर के साथ निकॉन कैमरे की एक एडिटेड फोटो शेयर कर रहे हैं. फेक प्रोपेगेंडा फैलाने की इतनी बुरी कोशिश हुई है. उन्होंने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए लिखा कि किसी बेहतर आदमी को हायर करें जिसके पास कम से कम कॉमन सेंस तो हो. उनकी इस टिप्पणी के बाद जवाहर सरकार ने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया.

और पढ़िए  –

 हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version