spot_img
Tuesday, October 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Ram Mandir को लेकर आया बड़ा अपडेट, आज की बैठक होगी बेहद अहम!

Ram Mandir Meeting : राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों शोरों से चल रहा है। मंदिर निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। आज यानी मंगलवार को मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक का आयोजन है। बैठक में मंदिर निर्माण और रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा होगी। वैसे तो कई बार बैठक हुई है लेकिन आज की बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।

Ram Mandir, two-day-meeting-of-temple-construction-committee-on-tuesday

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह (Consecration ceremony) का आयोजन बहुत ही भव्य होगा। समारोह को व्यापक रूप से प्रस्तावित-संयोजित किया गया है। इसे अंतिम रूप देने के लिए बीते दो-तीन महीनों से बैठकों का दौर जारी है। लेकिन मंगलवार से शुरू होने वाली बैठक (Ram Mandir) अपनी टाइमिंग के हिसाब से बेहद अहम मानी जा रही है।

अंतिम चरण में भूतल का कार्य

Ram Mandir, two-day-meeting-of-temple-construction-committee-on-tuesday

जानकारी के मुताबिक बैठक में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर के भूतल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं अभी थोड़े बहुत छिट-पुट काम बाकी हैं। इसके अलावा दर्शन मार्ग, यात्री सुविधा केंद्र और मंदिर के परकोटे का निर्माण अभी भी चल रहा है। दिसंबर तक ये सारा निर्माण पूरा किया जाना है।

मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष पहुंचे अयोध्या

Ram Mandir, two-day-meeting-of-temple-construction-committee-on-tuesday

22 जनवरी 2024 में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है, ऐसे में हर किसी ध्यान प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों पर होगा। समारोह को भव्य और अलौकिक बनाने पर होगा, जिसके कारण मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा सकेगा। बता दें कि मंदिर निर्माण समिति (Ram Mandir Construction Committee) के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र (Nripendra Mishra) सोमवार को ही देर शाम बैठक के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं।

घर-घर होगा उत्सव

Ram Mandir, two-day-meeting-of-temple-construction-committee-on-tuesday

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने एक विशेष योजना तैयार की है। योजना के तहत प्रत्येक परिवार में फिर से दिवाली जैसा माहौल बनाया जाएगा। इसके लिए RSS ने अपने सहायक संगठनों के सहयोग से टोलियां गठित करने का निर्णय लिया है। टोलियों का गठन निधि समर्पण अभियान जैसा ही होगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts