- विज्ञापन -
Home Trending Viral Video:शख्स ने बर्फ की सिल्ली से बनाया भगवान गणेश की प्रतिमा,...

Viral Video:शख्स ने बर्फ की सिल्ली से बनाया भगवान गणेश की प्रतिमा, वीडियो ने छू लिया लोगों का दिल

- विज्ञापन -

Ganesha Snow Idol: हाल ही में हिंदुओं का पानव त्योहार गणेश चतुर्थी गया है. भक्तों ने बड़े ही धूम-धाम के साथ अपनी-अपनी अंदाज से गणेश चतुर्थी मनाया और बप्पा की पूजा अर्जना की.  इस मौके पर देश के अलग-अलग इलाकों में भगवान गणेश की तरह-तरह की प्रतिमाएं देखने को मिलीं। किसी ने चॉकलेट से भगवान गणेश की प्रतिमा बनाई तो किसी ने चावल के दाने से भले ही गणेश उत्सव खत्म हो चुका है, लेकिन भगवान गणेश के भक्तों में अभी भी वैसा ही उत्साह है.

इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप हैरान हो जाएंगे. वीडियो में एक शख्स बर्फ की सिल्ली से भगवान गणेश की प्रतिमा बनाता नजर आ रहा है जब्कि यह तो हम सभी को पता है कि बर्फ हवा और धूप के संपर्क में आने के बाद कितनी तेजी से पिघलने लगती है, लेकिन इस शख्स ने बहुत ही तेजी से भगवान गणेश की प्रतिमा बनाई। शख्स ने बर्फ पिघलने से पहले भगवान की प्रतिमा बनाकर उसकी पूजा-अर्चना भी की। देखें वीडियो- 

View this post on Instagram

A post shared by TravelWithMeDood (@travelwithmedood)

युवक की कलाकारी देख हैरान रह जाएंगे

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने हाथ में लोहे का एक औजार लेकर खड़ा है। इसके बाद वह काफी तेजी-तेजी से हाथ चलाकर बर्फ की सिल्ली को यहां-वहां से काटना शुरू कर देता है. इसके बाद देखते ही देखते वह भगवान गणेश की प्रतिमा बना देता है। प्रतिमा बनने के बाद उसे पूजा स्थल पर ले जाया जाता है, जहां भगवान गणेश के भक्त उनकी आरती उतारते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं। सबसे हैरान करने वाला नजारा तब दिखता है जब लोग भगवान गणेश की आरती उतार रहे होते हैं। आरती के दौरान प्रतिमा से बर्फ का धुआं उड़ता नजर आता है। इसे एक तरह से प्रभु की लीला ही कह सकते है कि बर्फ जल्दी पिघलती नहीं है। वीडियो ने लोगों के दिल को छू लिया है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version