spot_img
Monday, April 29, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

PAN Card Update: क्या आपका पैन कार्ड कर रहा है कोई दूसरा यूज, यहां करें शिकायत दर्ज

PAN Card Apply: पैन कार्ड आज के समय में वित्तीय लेनदेन के लिए बहुत जरूरी दस्तावेज है। इसे अलावा जिस व्यक्ति के पास पैन कार्ड नहीं है, वो इनकम टैक्स दाखिल नहीं कर पता है। इसलिए आईटीआर फाइल करने के लिए पैनकार्ड बहुत जरूरी है। पैन भारत के नागरिकों को एनएसडीएल की और से जारी किया जाता है और एक नागरिक का एक ही पैनकार्ड बनाया जाता है, लेकिन कई बार किसी के पैन की डिटेल्स को चुरा लेता है और उसका गलत तरीके से यूज करता है। ऐसे में पैन कार्ड धारक के साथ फ्रॉड भी सकता है।

पैन कार्ड

आज के समय कई ऐसे मामले समाने आ चुके हैं, जो पैनकार्ड फ्रॉड से जुड़े हुए हैं। पैनकार्ड के तहत चोरी और वित्तीय नुकसान जैसी परेशानियों का भी लोगो को सामना करना पड़ता है। अगर आपके साथ भी पैनकार्ड से फ्रॉड होता तो क्या करें, हम आपको बताते हैं। पैन कार्ड का गलत यूज कर फरोडबाजी करने वालों से कैसे निपटा जाए।

पैन कार्ड का गलत यूज

आज के समय में ज्यादातर काम ऑनलाइन होते हैं और ऐसे में कुछ लोगों के पैनकार्ड का डाटा ऑनलाइन लीक हो जाता है, जिसका कुछ लोग गलत यूज कर फायदा उठाते हैं। इसके अलावा पैन कार्ड की डिटेल्स चुराकर कुछ जालसाज लोग फर्जी तरीके से उस पास पर लोन ले लेते हैं। इसलिए अपने पैन की डिटेल्स जल्दी ही किसी के साथ शेयर ना करें। इसके अलावा पहचान पात्र के रूप में भी पैन कार्ड का यूज कम करें और किराए पर होटल और कमरा लेने के लिए भी पैन कार्ड का गलत यूज हो सकता है।

पैन से जुड़ी धोखाधड़ी से बचने के लिए ध्यान रखने की बातें

– आपके पैन कार्ड का गलत तरीके से यूज नहीं हो, इसके लिए समय-समय पर क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर को चेक करते रहना चाहिए।

– किसी भी व्यक्ति को अपने पैन कार्ड की कॉपी देने से पहले उसे सल्फ वेरिफाई कर लें और कॉपी आप क्यों दे रहें है इसका कारण भी वहां लिखना चाहिए।

– किसी भी संदिग्ध वेबसाइट या व्यक्ति को अपने पैन कार्ड की जानकारी कभी ना दें।

– अगर आपके पैन कार्ड का यूज कोई व्यक्ति गलत तरीकें से कर रहा है, तो इसकी जानकारी आप TIN NSDL पर जाकर कस्टमर केयर मो दे सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts