spot_img
Tuesday, May 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur : पत्नी का हत्यारोपी पति पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, चाकू से गोदकर घर से भागा था युवक

Kanpur News : कानपुर के पनकी में बीते दिनों पति द्वारा पत्नी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या करने के मामले में फरार पति को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद वह पुलिस की गिरफ़्त में आ गया।

आपको बता दें कि घटना के बाद से पुलिस की टीमें लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। पुलिस (Kanpur Police) ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था। सोमवार देर रात पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, इससे आरोपी के पैर में गोली लग गई।

शादी के 6 महीने बाद ही पहले पति से तलाक

पुलिस के अनुसार कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी गुंजन गौतम (35) की शादी करीब 10 साल पहले सीटीआई मोहल्ले में रहने वाले महेंद्र से हुई थी। शादी के 6 महीने बाद ही दोनों के बीच तलाक हो गया था। इसके बाद से गुंजन किराए का मकान लेकर अलग रहने लगी थी।

बीते एक साल पहले जब वह पनकी के कटरा में कामता प्रसाद राजपूत के मकान में किराए पर रहने के लिए आई थी, तभी उसकी मुलाकात मकान के तीसरी मंजिल पर रहने वाले रायबरेली के ऊंचाहार निवासी शिव गुप्ता से हुई थी। उन दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई और प्रेम संबंध बन गये। इसके बाद दोनों ने बीती 13 फरवरी को कोर्ट मैरिज कर ली।

हत्या के बाद खुद दी थी सूचना

जांच में सामने आया है कि बीती 16 अप्रैल को शिव गुप्ता की गुंजन से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद शिव गुप्ता ने गुंजन की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

आरोपी शिव गुप्ता ने अगले दिन खुद मकान मालिक को फोन कर हत्या करने की जानकारी दी थी। इसके बाद पनकी पुलिस और गुंजन का परिवार मौके पर पहुंचा था। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटना स्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं, पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

16 अप्रैल को हुए मामले में पनकी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। सोमवार रात सूचना मिली थी कि आरोपी पनकी रेलवे लाइन के ओवरब्रिज के आसपास आने वाला है। सूचना पर पनकी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया गया। इस पर आरोपी ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आरोपी पर फायर किया। इससे एक गोली आरोपी के पैर में लग गई और वह घायल हो गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

– तेज बहादुर सिंह, एसीपी पनकी कानपुर कमिश्नरेट

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts