spot_img
Friday, May 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Loksabha Elections 2024 : कानपुर में पहली बार पीएम मोदी करेंगे रोड शो, 4 विधानसभा क्षेत्रों के वोटरों को साधने की तैयारी

Loksabha Elections 2024 : कानपुर (Kanpur) लोकसभा सीट भाजपा के लिए वर्तमान में सबसे सुरक्षित सीट मानी जा रही है, लेकिन उसके बाद भी भाजपा यहां पर प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं छोडना चाह रही है। बीती 28 अप्रैल को ग्रहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भाजपा पदाधिकारियों संग बैठक कर जीत का मंत्र दिया, तो वहीं अब आगामी 4 मई को प्रधानमंत्री पहली बार कानपुर में रोड शो करने की तैयारी में हैं। रोड शो के लिए प्रदेश नेतृत्व द्वारा पीएमओ को कुल चार रूट भेज दिए गए हैं। इसमें सबसे अधिक संभावना गुमटी गुरुद्वारा से कालपी रोड तक की मानी जा रही है।

शाम को लगेगी रूट पर अंतिम मुहर

भारतीय जनता पार्टी के शहर मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि गुमटी बाजार में पीएम मोदी के रोड शो के रूट पर रोड पर एक तरफ प्रधानमंत्री और कार्यकर्ता चलेंगे। दूसरी ओर ब्लॉक बनाए जाएंगे और अलग-अलग ब्लॉक में महिला, युवा और वृद्धजन रहेंगे। इसके अलावा पुलिस प्रशासन के अलावा मीडिया कर्मियों को भी रखा जाएगा।

रूट पर अंतिम मुहर आज शाम को लगेगी। अनूप अवस्थी ने बताया कि गुमटी एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर पीएम मोदी के रोड शो की वजह से चार विधानसभा क्षेत्र प्रभावित होंगे। गुमटी का एक हिस्सा कानपुर लोकसभा का भाग है। दूसरा हिस्सा गुमटी गुरुद्वारा अकबरपुर लोकसभा का भाग है। बहरहाल रोड शो में चार विधानसभाओं के लोग पहुंचेंगे।

सीएसए मैदान में उतर सकते पीएम मोदी

भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि 4 मई को जब कानपुर (Loksabha Elections 2024) में पीएम मोदी आएंगे तो उनका अगर रोड शो गुमटी में होगा तो उनको सीएसए विश्वविद्यालय में पहले उतारा जाएगा। जहां से उनका काफिला मेडिकल कॉलेज के अंदर से होते हुए एलएलआर अस्पताल के सामने से घूम कर गोल चौराहे से गुमटी पहुंचेगा।

वहीं पीएम मोदी के रोड शो (PM Modi Road Show) को देखते हुए जो कार्यकर्ता और पदाधिकारी आएंगे। उन्हें पार्किंग के लिए मोती झील, शास्त्री नगर मैदान और जेके मंदिर की जगह दी जाएगी। सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को इस व्यवस्था में लगाया जा रहा है।

भाजपा उत्तर प्रदेश के मंत्री बसंत त्यागी जी कानपुर में रोड शो (PM Modi Rally) पूरा होने तक कैंप करेंगे। क्षेत्रीय प्रभारी सुनील तिवारी रोड शो कोऑर्डिनेट करेंगे । इससे पहले कानपुर की सड़कों पर स्वच्छता अभियान भाजपाई चलाएंगे।

सीएम योगी भी रोड शो में होंगे शामिल

भाजपा पदाधिकारियों के अनुसार रोड शो में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बडे चेहरे भी शामिल हो सकते हैं। यह रोड शो करीब एक घंटे तक चलेगा। रोडशो में ज्यादा से ज्यादा भीड़ एकत्रित हो, इसके लिए पार्षदों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं रोड शो को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे। सुरक्षा कारणों से ऐसे रूट को भी चिन्हित किया जा रहा है, जहां कम से कम हाईराइज बिल्डिंग हो। भाजपा सूत्रों के मुताबिक रोडशो के लिए ऐसे रूट को चिन्हित करने पर विचार किया जा रहा है, जहां बेतहाशा भीड़ न उमड़ पाए।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts