13-seat Force Gurkha: अगर आपका भी परिवार बड़ा है और उसके अनुसार आप कार लेने की सोच रहे हैं तो आपका ये सपना पूरा होने जा रहा है। आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी कार के बारे में जो कंपनी ने बड़े परिवार को ध्यान में ही रखकर ही बनाई है। ये कार है फोर्स वाहन निर्माता कंपनी की फोर्स गोरखा (Force Gurkha) मॉडल। आपको बता दें कि कंपनी इस कार को थ्री डोर माॅडल के साथ पेश कर रही है। वहीं, कंपनी अब इसका तीसरा संस्करण 13-seat Force Gurkha महाराष्ट्र के पुणे में लाॅन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी कीमत भी 14.49 लाख बताई जा रही है।
दमदार होंगे फीचर्स
गोरखा की ये लॉन्ग-व्हील बेस वर्जन देखने में एक्सटेंडेड बॉडी ट्रैक्स क्रूजर जैसी लग रही है। गोरखा माॅडल पहले की कारों में देखे गए 5 दरवाजे वाले गोरखा से बहुत ज्यादा लंबा है। इसके सामने के 3 दरवाजे वाले गोरखा के समान है और इसमें स्नोर्कल, विंडस्क्रीन बार, रूफ रेल और रियर लैडर भी लगाये गये है। इस गाड़ी अंदर में ड्राइवर सहित 13 कम से कम 13 लोग बैठ सकते है। दूसरी पंक्ति की सीटों को आप एक बेंच सीट में बदले हुए देख सकते है, जबकि पीछे की दो तरफ वाली सीटें लगाई गयी हैं।
साथ ही बताया जा रहा है कि इस SUV कार में Gurkha 3-डोर वाले 2.6-लीटर डीजल इंजन का उपयोग किया गया है जो आपको 90 बीएचपी और 250 एनएम दे सकता है। इस मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिये गए है और कम रेंज के साथ ही इसमें 4-व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है।
The Gurkha and mountains are the perfect companions! Here’s a flashback to our last Gurkha expedition drive in the Himalayas. It’s going to be even more exciting and adventurous with the upcoming #LadakhQuestDrive. pic.twitter.com/4vFDK2U8Gd
— Force Gurkha (@ForceGurkha4x4) August 14, 2022
13 लोग एक साथ सवारी कर सकते हैं
टीम बीचएपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नई गुरखा में 13 लोग एक साथ सवारी कर सकते हैं। इस सेगमेंट में गुरखा अपनी तरह की कार है। सीट की बात करें तो इसकी सेकेंड रॉ में कैप्टन सीट होने की जगह बेंच सीट से रिप्लेस कर दिया गया है जबकि पीछे के सेक्शन में 2 साइड फेसिंग बेंच सीट लगाई गई है।
फोटो क्रेडिट: टीम बीएचपी