spot_img
Sunday, August 24, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

2023 KTM 890 Adventure: भारत में लॉन्च हुई केटीएम की नई एडवेंचर बाइक, इंजन से लेकर फीचर्स तक हुए बड़े बदलाव, जानिए कीमत

2023 KTM 890 Adventure: दमदार इंजन वाली बाइकों को भारतीय बाज़ार मेें पेश करने वाली कंपनी केटीएम ने अपने 2023 KTM 890 Adventure के नए मॉडल को मार्केट में पेश किया है। कंपनी ने राइडर की पसंदीदा बाइक के लुक से लेकर इसके फीचर्स में एडवांस फीचर्स को शामिल किया है। KTM 890 Adventure को लेकर भारत के युवाओं में इसका खास क्रेज देखने को मिलता है इसलिए केटीएम ने इसकी हेडलाइट और स्क्रीन डिजाइन में बड़ा बदलाव किया है जिससे यह और अधिक आकर्षक व लुक फॉर्मेट में अपनी अलग धाक जमाते हुए दिख रही है। 

जानिए कैसा है 2023 KTM 890 Adventure का दमदार इंजन?

कंपनी ने पिछले अपनी पिछले एडवेंचर बाइक के मुकाबले इस बाइक के इंजन में थोड़ा सा बदलाव किया है।जिसमें 889cc LC8c पैरेलल ट्विन इंजन है जो 103bhp और 100Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में पूरी तरह सक्षम है। इसके अलावा इंजन को सिक्स स्पीड के गियरबॉक्स के साथ इसे जोड़ा है जिससे इसकी गति सामान रूप से बनी रही। वहीं, इसके पिछले हिस्से में WP एपेक्स मोनोशॉक दिया गया है।

जानिए कैसे हैं 2023 KTM 890 Adventure के फीचर्स?

अब बात करते हैं केटीएम के इस बाइक के ​फीचर्स के बारे में जिनमें बड़ा बदलाव किया गया है। इस राइडर बाइक में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल सेटिंग्स, क्विकशिफ्टर, टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), और अपडेट पांच इंच टीएफटी जैसी कई सुविधाओं को शामिल किया गया है। 

कितनी हो सकती है कीमत?

राइडर के लिए खास तौर पर बनाई गई इस ऐडवेंचर बाइक की कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है मगर इसके मौजूदा मॉडल के आधार पर इस नई बाइक की कीमत थोड़ी अधिक हो सकती है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत 13 से 14 लाख रुपये हो सकती है क्योंकि इसके पिछले मॉडल की कीमत GBP 10,449 लगभग 10.19 लाख रुपये है।
 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts