spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    2023 Suzuki Hayabusa: सुजुकी ने पेश की ये धांसू बाइक, एक बार देखेंगे तो हो जाएंगे हैरान, कीमत 16.90 लाख रुपये

    2023 Suzuki Hayabusa: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी अपडेटेड हायाबुसा (Suzuki Hayabusa) को पेश किया है। इस बाइक की लॉन्चिंग को लेकर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के प्रबंध निदेशक केनिची उमेदा (Kenichi Umeda) ने कहा, “ग्राहकों के उस प्यार के लिए हम आभारी हैं जो भारत में तीसरी पीढ़ी की हायाबुसा के प्रति दिखाया है।” ग्राहकों की इस जबरदस्त प्रक्रिया को देखते हुए कंपनी ने सुजुकी मोटरसाइकिल को नई कलर रेंज और OBD2-A अनुरूप मॉडल पेश करने का फैसला किया।”

    नई 2023 सुजुकी हायाबुसा की कीमत

    सुजुकी की नई 2023 सुजुकी हायाबुसा (Suzuki Hayabusa) की भारत में शुरूआती कीमत 16.90 लाख रुपये है। कंपनी ने अब इस बाइक को OBD-2 के साथ पेश किया है। कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है और देशभर में मौजूद सुजुकी की डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। आपको बता दें, 2023 सुजुकी हायाबुसा को नए डुअल-टोन कलर वेरिएंट में लाया गया है। वहीं, इस बाइक को कई नए कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं, जिसमें मैटेलिक थंडर ग्रे के साथ कैंडी डारिंग रेड, मैटेलिक मैट ब्लैक के साथ ग्लास स्पार्कल ब्लैक और पर्ल विगोर ब्लू के साथ पर्ल ब्रिलियंट व्हाइट कलर शामिल है।

    इंजन

    कंपनी ने तीसरी पीढ़ी की हायाबुसा में किसी प्रकार का कोई चेंज नहीं किया है। 2023 सुजुकी हायाबुसा (Suzuki Hayabusa) में 1340cc, इनलाइन-फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो नए उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए OBD2-A के अनुरूप बनाई गई है। यह इंजन 187bhp और 150Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है। वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें 6-एक्सिस IMU, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, तीन पावर मोड और क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

    Read More: Tata Nexon 2023: हुंडई क्रेटा और मारुति ब्रेजा का पत्ता साफ़ करने आ रही है टाटा की ये शानदार कार, मिलेंगे ये फीचर्स

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts