spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    10  लाख से कम कीमत, 25 की माइलेज, Maruti की इस नई कार के लिए लोग कैंसिल करवा रहे टाटा और हुंडई की बुकिंग

    2024 Maruti Brezza: मारुति सुजुकी इंडियन की मार्केट में सबसे ज्यादा और सबसे सस्ती गाड़ियां ऑफर करती हैं। कंपनी की बाजार में हैचबैक, एसयूवी और सेडान सेगमेंट में कई ऑप्शन अवेलेबल हैं। Maruti की 10 लाख से कम कीमत में Maruti  Brezza, Maruti  Fronx, Maruti  Swift समेत कई कार आती हैं। खास बात यह है कि इन सभी कारों में कंपनी सीएनजी का भी ऑप्शन देती है। जिससे आफ्टर परचेज इनकी रनिंग कॉस्ट बेहद कम पड़ती है। आज हम आपको 2024 Maruti Brezza के बारे में बताएंगे।

    9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

    Maruti Brezza के अपने सेगमेंट में जनवरी 2024 में सबसे ज्यादा 15303  यूनिट्स की सेल हुई है। 2024 Maruti Brezza बाजार में शुरुआती कीमत 9.55 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार का टॉप मॉडल 16.44 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। यह न्यू जनरेशन हाईटेक कार है, जिसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है। कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। कार का सीएनजी इंजन 25.51 kmpl तक की माइलेज बड़ी आसानी से निकाल लेता है।

    ये भी पढ़ें: Maruti की इस नई कार पर टूट कर पड़े लोग, 8 लाख कीमत में मिल रहे ‘मर्सिडीज’ जैसे फीचर्स

    नई 2024 Maruti Brezza में धाकड़ सेफ्टी फीचर्स

    2024 Maruti Brezza 5 सीटर कार है, जिसमें चार ट्रिम अवेलेबल हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यह 5 सीटर कार है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) मिलता है, जिससे कार को अचानक तेज स्पीड में मोड़ने पर चारों पहियों का ऑटोमैटिक रूप से बैलेंस बन जाता है और यह पलटती नहीं है।

    ये भी पढ़ें: Maruti की इस नई कार पर टूट कर पड़े लोग, 8 लाख कीमत में मिल रहे ‘मर्सिडीज’ जैसे फीचर्स

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts