spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

सबसे ज्यादा बिकती है Maruti की यह कार, अब नए रूप रंग में आने को तैयार, जानें नए फीचर्स

2024 Maruti Wagon R: मारुति सुजुकी की एक कार है जो जनवरी में सबसे ज्यादा सेल हुई है। दिसंबर 2023 के मुकाबले इस कार की सेल जनवरी 2024 में दोगुनी हो गई है। खास बात यह है कि कंपनी अब इस कार को फ्लेक्स फ्यूल लेकर आ रही है। यह सस्ती कार है, जिसे मिडिल क्लास वाले अपनी मर्सिडिज मानते हैं। हम बात कर रहे हैं 2024 Maruti Wagon R की। लोगों की चहेती इस कार की कंपनी अब नए रंग रूप में लोने पर काम कर रही है।

ये भी पढ़ें: Maruti की इस नई कार पर टूट कर पड़े लोग, 8 लाख कीमत में मिल रहे ‘मर्सिडीज’ जैसे फीचर्स

कार में सभी एलईडी लाइट मिलेंगी

नई Maruti Wagon R के बंपर और टेललाइट के साइज और शेप में बदलाव किया गया है। कार के इंजन को नहीं चेंज किया गया है। इसमें सीएनजी और पेट्रोल इंजन आता है। नई कार में बंपर पर पीछे लंबी लाइट लगाई गई है। कार में सभी एलईडी लाइट मिलेंगी। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। यह हाई स्पीड कार है, जिसमें एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: Maruti की इस नई कार पर टूट कर पड़े लोग, 8 लाख कीमत में मिल रहे ‘मर्सिडीज’ जैसे फीचर्स

Maruti Wagon R में एयरबैग और क्रूज कंट्रोल दिया गया है

Maruti Wagon R में एयरबैग और क्रूज कंट्रोल दिया गया है। कार में 1 लीटर और 1.2 लीटर दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। कार में 90 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क दिया गया है। कार का सीएनजी इंजन 34.05 km/kg की माइलेज निकलता है। वहीं, इसका पेट्रोल वर्जन 25.19 kmpl की माइलेज निकाल लेता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आता है। कार का बेस मॉडल 5.54 लाख रुपये में मिलता है। मध्य 2024 में नई कार लॉन्च होगी।

ये भी पढ़ें: Maruti की इस नई कार पर टूट कर पड़े लोग, 8 लाख कीमत में मिल रहे ‘मर्सिडीज’ जैसे फीचर्स

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts