spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Nissan ने बना दी ऐसी कार, लोगों ने Innova से मुंह फेरा, जानें इस नई कार की कीमत और शानदार फीचर्स

2024 Nissan X-Trail launch: लोग बड़ी एसयूवी गाड़ियों को स्टेटस सिंबल मानते हैं। इस सेगमेंट में इनोवा और स्कोर्पियों का अलग ही भौकाल है। अब Nissan अपनी नई एसयूवी X-Trail को इंडिया में लॉन्च करने वाला है। यह कार Toyota Innova को टक्कर देगी। एसयूवी कार लवर्स लंबे समय से इस कार का इंतजार कर रहे थे।

कार में 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव का ऑप्शन

बीते कुछ माह में इंडिया की सड़कों पर कई कार इस कार का ट्रायल होते हुए देखा गया है। अब जल्द कंपनी इसे लॉन्च करने वाली है। जानकारी के अनुसार कंपनी इसमें 1995 cc का पावरफुल इंजनदेगी, जिससे यह कार टूटी सड़कों पर भी आराम से चलेगी। कार में 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन मिलेंगे।

कार में सेफ्टी फीचर्स हिल होल्ड असिस्ट मिलेगा

कार में एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसे हिल होल्ड असिस्ट मिलेगा, इससे ऊंचाई पर चढ़ाते हुए टायर वापस पीछे की तरफ खिसकते नहीं है। इसके अलावा कार में आगे और पीछे दोनों तरफ एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर मिलेंगे।

Nissan X-Trail में  142 bhp पावर मिलेगी

Nissan X-Trail में  142 bhp पावर मिलेगी। इसमें पांच और सात दो सीट ऑप्शन मिल सकते हैं। कार में बड़ी हेडलाइट है, इसमें भी तेज रोशनी के लिए एलईडी बल्ब है, इनसे कोहरे और अंधेरे में कार चलाने में दिक्कत नहीं होती है। कार में अलॉय व्हील के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। यह कार टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ मिलेगी। अनुमान है कि इस हाई क्लास कार को 40 लाख में ऑफर किया जाए।

ये भी पढ़ें Skoda की यह लोहा-लाट गाड़ी दबाकर बिक रही, 19 की माइलेज और कीमत भी बजट में

ये भी पढ़ें Mahindra की नई SUV कार, 9 सीट, हाई माइलेज और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts