spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

350R Naked Roadster: चाइनीज कंपनी ने भारत में लाॅन्च की धांसू बाइक, नेकेड बाइक्स से होगा मुकाबला

350R Naked Roadster: भारतीय मार्केट में लंबे समय से अपनी बादशाहत बनाए रखने के लिए केटीएम ने एक से बढ़कर एक नेकेड बाइक्स को लाॅन्च किए हुआ है और उनकी टक्कर में कईं कंपनियां रहती ह। इसी टक्कर में अब चाइनीज कंपनी जोनेट्स भी जल्द ही इंडियन मार्केट में अपनी नई नेकेड बाइक्स को लाॅन्च की है। आपको बता दे कि जोनेट्स ने भारत में अपनी 5 बाइक्स को लाॅन्च किया है। इनमें से सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल है 350R Naked Roadster है। जोनेट्स की मोटरसाइकिल रेंज में इसकी चर्चा सबसे ज्यादा है क्योंकि माना जा रहा है‌ कि ये सीधे KTM 390 को टक्कर देगी। इस मोटरसाइकिल की कीमत 3.15 लाख से शुरू होकर 3.50 लाख रुपये तक है

कैसे होंगे फीचर्स ?

इस शानदार बाइक के फीचर्स व इंजन की बात की जाए तो यह केटीएम से पूरी तरह अलग है और एडवांस फीचर्स से लोड है। कंपनी ने इसके लुक पर ज्यादा ध्यान दिया है और इसे बहुत शार्प लुक में पेश किया है। इसके अलावा इसमें एंगुलर हेडलैंप्स को जोड़ा गया है। मोटरसाइकिल को मस्कुलर लुक देने के लिए इसके फ्यूल टैंक को बेहद बोल्ड शेप दिया गया है। साथ ही एग्जॉस्ट को श्लास कट शेप दिया गया है। एलईडी लाइट्स के साथ, 5 इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। गाड़ी के पिकअप और माइलेज को बढ़ाने के लिए एमपीएफआई टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। साथ ही बॉडी को लाइट वेट रखा गया है जिससे माइलेज अच्छा मिले।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts