spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Aether Energy Electric Two-Wheelers: कंपनी जल्द ही लॉन्च करेगी 450X का अपडेटेड वर्जन ,जानिए क्या होगी कीमत

Aether Energy Electric Two-Wheelers: आज कल भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बहुत डिमांड है ऐसे में कंपनियां भी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के नए वर्जन पेश कर रही है। एथर एनर्जी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स (Aether Energy Electric Two-Wheelers) बने वाली कंपनी है ,जो बहुत जल्द अपने सबसे पॉपुलर मॉडल 450X का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने वाली है। कंपनी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार एथर एनर्जी एथर 450X प्रीमियम के अपडेटेड वर्जन 2022 के निर्माण का कार्य कर रही है। उम्मीद लगाई जा रही है कि अपडेटेड 2022 450X  फेसलिफ्टेड वर्जन हो सकता है। इसके अलावा इस मॉडल में कुछ विजुअल रिफ्रेश के साथ मैकेनिकल और हार्डवेयर अपग्रेड भी देखे जा सकते है। 

एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपने अपडेटेड वर्जन एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। वहीं इसकी परफॉर्मेंस को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए इसमें कंपनी बड़ी बैटरी पैक दे सकती है ,जो 3.66kWh का बड़ा लिथियम-आयन बैटरी पैक होगा। इस मॉडल में भी  बैटरी उसी 3 चरण स्थायी चुंबक सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देगी जो एथर एनर्जी के 450X मॉडल में दी हुई है। एथर एनर्जी के नए मॉडल में  3.66kWh बैटरी पैक दिया जायेगा ,जो एथर 450X को पावर देगा और इसकी 2.6kWh यूनिट से अपग्रेड होगा।

5 राइडिंग मोड 
एथर एनर्जी के इस एथर 450X के ग्राहकों के लिए ज्यादा बेहतर बनाने के लिए उसमे 5 राइडिंग मोड़ भी दिए जायेंगे ,जिनमे  Warp Mode, Sport Mode, Ride Mode, Smart Eco Mode और Eco Mode शामिल होंगे। ये राइडिंग मोड़ दिए जाने के बाद एथर एनर्जी का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Ola S1 Pro से हो सकता है। 

एथर 450X  मॉडल 2020 
इतजार एनर्जी का  एथर 450X मॉडल जनवरी 2020 में लॉन्च हुआ था और भारत में इसकी शुरूआती कीमत  1.31 लाख रुपये है। वहीं, एथर एनर्जी के इलेक्ट्रिक मॉडल  एथर 450X की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है और एक बार चार्ज होने पर ये 116 किमी की रेंज देता है।
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts