spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Affordable Bike: 70 हजार रुपये की रेंज में आ रही है ये धांसू बाइक, 110 सीसी इंजन के साथ डिजाइन और लुक भी है शानदार

Affordable Bike: भारत में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर्स वाहनों की बिक्री होती है। टू-व्हीलर्स (two-Wheelers) में सबसे ज्यादा बाइक पॉपुलर है और आज के समय में ज्यादातर सभी के पास बाइक है। अगर आप भी इस साल 60-70 हजार रुपये के बजट में बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, हम आपको बताते हैं इस बजट में आपको बहुत ही दमदार बाइक मिल सकती है। वर्तमान में भारतीय बाजार में 110 सीसी सेगमेंट में कई बेहतरीन बाइक्स के ऑप्शन मौजूद है, जो कीमत में भी कम है और माइलेज के मामले में भी बहुत जबरदस्त है। आइये जानते हैं कौन-कौन सी बाइक है, जो 60-70 हजार रुपये के बजट में आती है। 

Bajaj Platina 110

बजाज कंपनी की बाइक्स भारतीय बाजार में बहुत पॉपुलर है, जिसमें से एक बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) है। अगर आप भी 110cc सेगमेंट में कोई बेहतरीन बाइक खरीदना चाहते हैं, तो बजाज प्लेटिना बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है। इस बाइक में 109.51cc बीएस 6 इंजन दिया है, जो 8.44 बीएचपी और 9.81 एनएम की आउटपुट देता है। इसके साथ ही इसमें 4 स्पीड के गियरबॉक्स भी दिया है। बजाज प्लेटिना की कीमत लगभग 70 रुपये है। 

TVS Sport 

टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) भी एक शानदार मॉडल है, जिसमें 109.7 सीसी का सिंगल-सिलेंडर युक्त एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके साथ ही इसमें चार-स्पीड गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है। वहीं, इसके पुराने मॉडल की अपेक्षा नया मॉडल 15 प्रतिशत अधिक माइलेज देता है। इस बाइक की कीमत लगभग 65 हजार रुपये है। 

TVS Radeon

टीवीएस  रेडॉन (TVS Radeon) बाइक में भी कंपनी ने बीएस6 इंजन दिया है। वहीं, डिजाइन की बात करें सिंपल सी बजट-फ्रेंडली कम्यूटर बाइक है। इसमें बीएस4 की तरह ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, लेकिन इसके इंजन में मालफंक्शन इंडीकेटर शामिल है। इसके अलावा इसमें साइड स्टैंड इंडीकेटर, USB चार्जर, पिलियन ग्रैबरेल के साथ कैरियर और एक लगैज हुक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts