spot_img
Thursday, August 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Aston Martin DBX 707: वर्ल्ड की सबसे बेहतरीन SUV हुई भारत में लॉन्च, 4.63 करोड़ रुपये है कीमत

Aston Martin DBX 707:  भारत में लग्जरी सेगमेंट में वर्ल्ड की सबसे ज्यादा पावर देने वाली एसयूवी Aston Martin DBX 707 लॉन्च हो चुकी है। इस लग्जरी कार की खासियत यह है कि ये 3.3 सेकेंड्स में  0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा कि स्पीड पकड़ लेती है। इस कार का इंजन भी अविश्वसनीय पावर पैदा करने में सक्षम है ,जो  Lamborghini Urus से भी अधिक तेज है। Aston Martin DBX 707 कार विश्व स्तर पर Bentley Bentayga, Ferrari Purosangue और Lamborghini Urus को कड़ी टक्कर देने वाली है। 

पावर और इंजन 
Aston Martin DBX 707 की भारत में शुरूआती कीमत 4.63 करोड़ रुपये बताई गई है। एस्टन मार्टिन डीबीएक्स 707 लग्जरी कार में कंपनी ने 4.0-लीटर वी8 इंजन दिया है,जो 707 बीएचपी और 900 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इसके साथ ही इस कार के इंजन में  9-स्पीड वेट क्लच गियरबॉक्स भी दिया है। इस कार की खासियत यह है कि ये मात्र 3.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं ,इस एसयूवी कार की टॉप स्पीड की बात करें तो ये 311 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। 

Aston Martin DBX 707 launched in India, priced at ₹4.63 crores (ex-showroom). 4.0-litre twin turbo V8 producing 707 PS & 900 Nm. 0-100 km/hr in 3.5 seconds. Top speed is 310 km/hr. World’s most powerful luxury SUV! @astonmartin pic.twitter.com/zTSY1xyUzT

— AARIZ RIZVI (@AarizRizvi) October 1, 2022

डिजाइन 
एस्टन मार्टिन डीबीएक्स 707 के डिजाइन और लुक की  बात करें तो इसमें बड़ा फ्रंट ग्रिल और नए एयर इंटेक और डीआरएल बिलकुल डिजाइन में पेश किया गया है। इस एसयूवी कार में  सॉफ्ट-क्लोज डोर ,पीछे की तरफ रूफ विंग के लिए एक नया लिप स्पॉइलर दिया हुआ है, लेकिन नए एग्जॉस्ट के डिफ्यूज़र में एक ग्लॉस ब्लैक ट्रीटमेंट भी दिया है। वहीं, इस कार के इंटीरियर में स्विचगियर के लिए एक डार्क क्रोम फिनिश है और स्पोर्ट सीट्स, फ्रंट और रियर में 16-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट के साथ हीटिंग फंक्शन भी दिया गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts