spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Ather Energy 450X: नए अपडेट के साथ लॉन्च हुआ एथर का धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, 150 किमी तक देगा रेंज; जानिए कीमत

Ather Energy 450X: भारत की स्वदेशी कंपनी एथर एनर्जी ने अपने धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Energy 450X को नए रंग रूप में अपडेट किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने अपने 450X मॉडल का सॉफ्टवेयर अपडेट किया है साथ ही साथ इसके नए कलर ऑप्शन भी अब देखने को मिलेंगे। इंडियन मार्केट में इन दिनों तमाम कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री देखने को मिल रही है और इन सबके बीच बेंगलुरु की ईवी स्टार्ट-अप एथर एनर्जी कंपनी भी धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है। आपको बता दें कि एथर के 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहक खासा पसंद कर रहे हैं क्योंकि एक बार चार्जिंग होने पर 150 किलोमीटर तक की रेंज देने में पूरी तरह सक्षम है। वहीं, अगर इसकी कीमत की बात जाए तो एक्स-शोरूम, दिल्ली में आप इसे 1.42 लाख रुपये तक में खरीद सकते हैं। 

Ather Energy 450X क्या-क्या नया अपडेट किया गया है?

मार्केट में धड़ाधड़ पेश हो रहे नए एडवांस फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर देने के लिए एथर कंपनी ने Ather Energy 450X में एथरस्टैक 5.0 सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया गया है जो डैशबोर्ड, गूगल-संचालित वेक्टर मैप्स और ऑटो होल्ड (हिल होल्ड) के लिए एक नया यूआई ऑफर करता है। इसके अलावा इस स्कूटरों को अब आप 6 नए रंगों में देखेंगे जिनमें ब्लैक, लूनर ग्रे, साल्ट ग्रीन, रेविशिंग रेड, स्पेस ग्रे और स्टिल व्हाइट कलर शामिल हैं। 

3.7 kWh का बैटरी पैक

Ather Energy ने कुछ ही समय पहले ही Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लॉन्च किया था। इस Ather 450X में 25 फीसदी ज्यादा की रेंज दी गई है। वहीं अगर बात करें पावर की तो इसमें पावर के लिए 2.9 kWh की जगह 3.7 kWh का बैटरी पैक दिया है। बेंगलुरु में नई Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.55 लाख रुपये है। 
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts