spot_img
Tuesday, September 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो में पेश हुई बटरफ्लाई स्टाइल डोर और शीशे की छत वाली धांसू कार, जानें खासियत

Lexus LF30 Concept: भारत और दुनिया की बहुत सारी कंपनियां ऑटो एक्सपो में अपने प्रोडक्ट्स पेश कर रही है, जिनमें कुछ कांसेप्ट मॉडल है, जो भविष्य में लॉन्च होने वाली है, तो कुछ मौजूदा मॉडल है, जो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पहले से ही उपलब्ध है। ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में टोयोटा के लग्जरी ब्रांड लेक्सस ने अपनी कांसेप्ट एलएफ30 (Lexus LF30 Concept) कार को प्रदर्शित किया है, जो ऑटो एक्सपो 2023 में पेश सभी मॉडल्स में से सबसे यूनिक है। कंपनी इस कार को कब तक लॉन्च करने वाली है अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गयी है। 

लेक्सस एलएफ30 कॉन्सेप्ट 

लेक्सस कांसेप्ट मॉडल एलएफ30 (Lexus LF30 Concept) एक 4 सीटर कार है, जो ऑटो एक्सपो में पेश की गयी है। इस कार का स्टीयरिंग लेफ्ट हैंड साइड में है और पूरी रूफ ग्लास पैनल की है। इसके अलावा इस कार की विंडशील्ड से कनेक्ट करता हुआ पूरा ग्लास एरिया इसकी रूफ से होकर पीछे की ओर जाता है। वहीं, इसका डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है और कंपनी ने बताया कि इस कार में जो डिजाइन लैंग्वेज दिख रही है, वह 2030 तक कंपनी की सभी कारों में देखने को मिलेगी। आपको बता दें, एलएफ30 कॉन्सेप्ट में दूर साइड के बजाय ऊपर की ओर खुलते हैं, जिन्हें विंग्स डोर या फिर बटरफ्लाई (Titli) स्टाइल डोर कहते हैं। 

लेक्सस एलएफ30 कॉन्सेप्ट का डायमेशन 

लेक्सस कंपनी की एलएफ30 कॉन्सेप्ट (LF30 Concept) कार की लंबाई- 5,090मिमी, चौड़ाई- 1,995मिमी, ऊंचाई- 1,600मिमी, व्हीलबेस 3,200मिमी और वजन 2,400किलोग्राम हो सकता है। इसमें 110 kW/h का बैटरी पैक दिया जा सकता है। वहीं, एलएफ30 कार के चारों व्हील्स पर इलेक्ट्रिक मोटर (Electric motor) लगी होगी, जो बैटरी से कनेक्ट होगी और बैटरी के द्वारा चारों व्हील्स को पावर सप्लाई करेगी। दावा किया जा रहा है कि लेक्सस एलएफ30 बहुत पावरफुल कार होगी। 

एलएफ30 की स्पीड और रेंज

लेक्सस की एलएफ30 (LF30 Concept) कार 500 किलोमीटर की रेंज ऑफर करने में सक्षम होगी और मात्र 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। इसके अलावा ये कार 200किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकेगी। वहीं, इसकी मैक्स पावर आउटपुट 400kW और पीक टॉर्क 700Nm की होगी। 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts