spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी की होगी धमाकेदार एंट्री, पेश होगी ये 3 एसयूवी कारें, पहली ईवी भी होगी शामिल

    Maruti Suzuki: जनवरी 2023 में होने वाले ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में मारुति अपनी पहली कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार को पेश करेगी। मारुति कंपनी के अभी तक बाजार में पेट्रोल-डीजल और सीएनज वाहन ही उपलब्ध है। अब मारुति इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी कदम रखने जा रही है और मारुति की आने वाली ईवी से ग्राहकों को भी काफ उम्मीदें है। आपको बता दें, मारुति की ईवी (Maruti EV) के अलावा दो एसयूवी कार भी ऑटो एक्सपो में पेश होगी। हम आपको बताते हैं कि मारुति की कौन-कौन सी कार ऑटो एक्सपो में पेश होने वाली है। 

    jimny 5 door

    ऑटो एक्सपो 2023  (Auto Expo 2023) में मारुति एसयूवी सेगमेंट में अपनी जिम्नी पांच-डोर (jimny 5 door) को प्रदर्शित करेगी, ये एसयूवी देश में सबसे प्रत्याशित मॉडलों में से एक है। मारुति ने इससे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में मारुति जिम्नी 3 डोर को पेश किया था। इसके अलावा मारुति ऑटो एक्सपो में अपने 16 वाहन पेश करेगी, जिसमें ग्रैंड, विटारा, एक्सएल6, सियाज, अर्टिगा, ब्रेजा, बलेनो और स्विफ्ट जैसे कई मॉडल शामिल हैं। 

    YTB cross Over

    इन दिनों मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कंपनी अपनी नई कूपे एसयूवी पर काम कर रही है, जिसे कंपनी ने वाईटीबी (YTB) कोडनेम दिया है। बताया जा रहा है वाईटीबी कूपे मौजूदा मॉडल स्विफ्ट का अपडेट वर्जन हो सकता है। कंपनी ने इस एसयूवी कार की टेस्टिंग शुरू कर दी है और उम्मीद लगाई जा रही है कि मारुति इस एसयूवी को भी ऑटो एक्सपो 2023 में पेश करने वाली है। हालांकि, इस बारे में अभी तक मारुति ने कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। आपको बता दें, मारुति नई जनरेशन ऑल्टो और ग्रैंड विटारा एसयूवी को भी अगले दो महीनों में लॉन्च कर सकती है। 

    YY8 Ev concept

    ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट से भी पर्दा उठाने वाली है। अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को मारुति ने वाईवाई8 (YY8) कोडनेम दिया है, जिसके साथ मारुति इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री मारने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मारुति की वाईवाई8 ऑल-इलेक्ट्रिक मिड-साइज़ एसयूवी होगी, जिसे कंपनी टोयोटा के साथ मिलकर डेवलप कर रही है। मारुति की ईवी कार  
    टोयोटा के 40PL ग्लोबल आर्किटेक्चर से प्राप्त 27PL प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts