spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Auto Expo 2023: जनवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में 800 से ज्यादा कंपनियां लेगी भाग, दमदार गाड़ियों का लगेगा मेला

Auto Expo 2023: दिल्ली में जनवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो 2023 के बारे में ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA) ने जानकारी में देते हुए कहा है कि इस साल ऑटो एक्सपो में 800 से अधिक कंपनियां भाग लेने वाली है। ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA), भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) और सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा संयुक्त रूप से ऑटो एक्सपो इवेंट आयोजित किया जाता है। दिल्ली के प्रगति मैदान में 12 से 15 जनवरी, 2023 के बीच ऑटो एक्सपो होने वाला है। 

इन देशों की कंपनियां लेगी भाग 

भारत में जनवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में देश-विदेश की कई बड़ी कंपनियां प्रतिभाग करने वाली है, जिसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इजराइल, इटली, जापान, पोलैंड, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, स्विटजरलैंड, ताइवान, थाईलैंड, यूके और यूएसए सहित 15 देशों की कंपनियां शामिल हैं। इस इवेंट में फ्रांस, जर्मनी, जापान, पोलैंड, दक्षिण कोरिया और यूके प्रमुख रूप से भाग लेंगे। ACMA के महानिदेशक विन्नी मेहता ने बताया कि ऑटो एक्सपो 2021 के मुकाबले इस बार 2023 में 200 अधिक कंपनी है। हालांकि कोरोना महामारी होने के कारण इस बार कोई चीनी कंपनी ऑटो एक्सपो में भाग नहीं करेगी। 

ये कंपनी ऑटो एक्सपो में मचाएगी तहलका 

ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Cars) और किआ जैसी कंपनियां अपने दमदार मॉडल पेश कर इस इवेंट में तहलका मचने वाली है। मारुति इस इवेंट में अपने कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक मॉडल को भी पेश करने वाली है। इसके अलावा मारुति मारुति जिम्नी, वाईटीबी क्रॉस और वाईवाई8 ईवी कॉन्सेप्ट के साथ दो अन्य एसयूवी भी पेश होगी। अब बात करें किआ की तो किआ कंपनी भी अपने 10 नए मॉडल्स पेश करने वाली है, जिसमें ईवी9 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट और किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट सहित कई मॉडल शामिल होंगे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts