spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Bajaj Avenger 220 Street: रॉयल एनफील्ड की इस बाइक का भौकाल कम कर सकती है बजाज की ये क्रूजर बाइक, जानिए फीचर्स और कीमत

    Bajaj Avenger 220 Street: भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) कंपनी के बहुत मॉडल्स है। ग्राहकों की ओर से भी रॉयल एनफील्ड बाइक को खूब पॉपुलेरिटी मिलती है। इसके अलावा कंपनी नई बाइक्स पर भी काम कर रही है, जो बहुत बाजार में आ सकती है। रॉयल एनफील्ड के पास क्लासिक 350 और बुलेट 350 जैसे रेट्रो मॉडल और मीटियॉर जैसे क्रूजर मॉडल है। कंपनी की रॉयल इनफील्ड मीटियॉर एक क्रूजर बाइक है, जिसकी कीमत 2.0 लाख रुपये से 2.5 लाख रुपये के बीच है। अगर आप भी ऐसी ही क्रूजर बाइक खरीदने की सोच रहे हैं और रॉयल एनफील्ड की कीमत आपके बजट से बाहर है, तो आपके लिए बजाज मोटर्स की बजाज अवेंजर 220 स्ट्रीट बाइक (Bajaj Avenger 220 Street) बेहतरीन ऑप्शन है।

    बजाज अवेंजर 220 स्ट्रीट बाइक

    हाल ही में बजाज कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी बजाज अवेंजर 220 स्ट्रीट बाइक (Bajaj Avenger 220 Street) को लॉन्च किया है। कंपनी की ये एक क्रूजर बाइक है और रॉयल एनफील्ड मीटियॉर से मुकाबला करती है। आपको बता दें, साल 2020 में कंपनी ने इस बाइक को बंद कर दिया था और अब कंपनी ने नए अपडेट और फीचर्स के साथ इस बाइक को फिर से लॉन्च किया है। इसके अलावा भारतीय बाजार में अवेंजर सीरीज की दो अन्य बाइक अवेंजर 220 क्रूज और अवेंजर 160 स्ट्रीट की लगातार बिक्री हो रही है।

    बजाज अवेंजर 220 स्ट्रीट का डिजाइन 

    बजाज अवेंजर 220 स्ट्रीट बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें राउंड हेडलैम्प और इंडिकेटर, छोटा वाइज़र, लॉन्ग स्वीपिंग ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट, पुराना फ्यूल टैंक डिज़ाइन और ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स शामिल हैं, जो कंपनी ने 160cc एवेंजर बाइक में भी दिए हैं। इसके अलावा इसका सस्पेंशन सेटअप काफी सरल है और इसमें पीछे की तरफ रबर गेटर्स और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ फ्रंट में टेलिस्कोपिक यूनिट शामिल हैं. फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। वहीं, अवेंजर 220 स्ट्रीट बाइक में सिंगल पॉड फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल-चैनल ABS भी दिया है।

    इंजन और पावर 

    बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट बाइक में कंपनी ने 220cc एयर और ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 19 बीएचपी और 17.55 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ ही कंपनी ने नई पल्सर 220एफ और एवेंजर 220 क्रूज में भी यही इंजन दिया है, जिसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। अब बात करें इस एवेंजर 220 स्ट्रीट की कीमत की तो इसकी कीमत 1.42 लाख रुपये तय की गई है, जो रॉयल एनफील्ड मीटियॉर क्रूजर बाइक से लगभग आधी है। इसके अलावा कंपनी इसी पर अपनी 220 क्रूज की भी बिक्री करती है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts