spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Bajaj New Bike Launch: बजाज ने लॉन्च की नई Pulsar 125, शानदार लुक देख हो जायेंगे खुश, जानिए क्या है फीचर्स और कीमत

Pulsar 125 Carbon Fibre edition: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) टू-व्हीलर्स कंपनी का पल्सर मॉडल बहुत पॉपुलर है और जो कंपनी के लिए काफी सक्सेसफुल भी रहा है। मौजूदा समय में बजाज पल्सर के 125 सीसी से लेकर 250 सीसी तक के मॉडल बाजार में उपलब्ध है। अब बजाज ऑटो ने अपने पोर्टफोलियो में पल्सर में एक और नया ऑप्शन दिया है। हाल ही में बजाज ऑटो ने भारत में पल्सर 125 का नया कार्बन फाइबर एडिशन (Pulsar 125 Carbon Fibre edition) लॉन्च किया है। बजाज की नई पल्सर 125 का लुक देखने में बहुत ही आकर्षक है। 

पल्सर 125 की कीमत 
बजाज की नई बाइक पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन (Pulsar 125 Carbon Fibre edition) को कंपनी ने दो वर्जन में लॉन्च किया है, जिसमें सिंगल-सीट और स्प्लिट शामिल हैं। बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर सिंगल-सीट एडिशन की कीमत 89,254 रुपये और स्प्लिट-सीट एडिशन की कीमत 91,642 रुपये है। बजाज की नई पल्सर को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन में पेश किया है, जो ब्लू और रेड कलर में हैं। .

पल्सर 125 का लुक
नई पल्सर में दो कलर ऑप्शन के साथ ब्लैक कलर का बेस पेंट यूज किया गया है। पल्सर 125 की हेडलाइट काउल, फ्यूल टैंक, इंजन काउल, रियर पैनल और अलॉय व्हील स्ट्राइप्स पर ग्राफिक्स दिए हैं। इसके अलावा इसके फ्रंट फेंडर, टैंक और रियर काउल पर कार्बन फाइबर ग्राफिक्स दिए गए हैं। वहीं, इस बाइक में नियॉन हेडलाइट्स, और काले अलॉय व्हील के साथ आकर्षक 3D लोगो (3D Logo) ग्राहकों को खूब अट्रेक्ट करेगा। 

पल्सर 125 का इंजन और पावर
बजाज की नई पल्सर 125 में 124.4cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 8,500rpm पर 11.64bhp की पावर और 6,500rpm पर 10.80Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन भी दिया हुआ है। बजाज की इस बाइक में ब्रेक की बात करें तो इसके फ्रंट 240mm डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए हुए हैं। बजाज की नई पल्सर 125 में सिंगल पॉड हेडलैंप यूनिट के साथ ट्विन डे-टाइम रनिंग लाइट्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट दिया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts