spot_img
Friday, August 22, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Bentley Bentayga V8: मुकेश अंबानी ने खरीदी शानदार लग्जरी कार, कीमत इतनी की खरीदे जा सकते हैं 2 बंगले

Mukesh Ambani Car Collection: दुनियाभर के रईस लोग अपने लाइफस्टाइल में लग्जरी और चमचमाती कारों को कलेक्शन हमेशा अपडेट करते रहते हैं। हिन्दुस्तान और एशिया के दूसरे सबसे बड़े अमीर आदमी मुकेश अंबानी के पास महंगे से महंगी लग्जरी कारों का बेड़ा शामिल है। इन कारों में रोल्स रॉयस (Rolls Royce Phantom Drophead Coupe), (Maybach 62), मर्सिडीज (Mercedes-Benz G-Wagen), बेंटले (Bentley Bentaygas) रेंज रोवर और (Range Rover Vogue) शामिल है।

अंबानी कार कलेक्शन में Bentley Bentayga V8 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी ने अपने कार कलेक्शन में एक बेहद ही शानदार कार ऐड किया है जिसका नाम Bentley Bentayga V8 है। इस कार को मुकेश अंबानी के बड़े बेटे और रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी के पास देखा गया। आकाश यह कार ड्राइव कर रहे थे। ये कार बिल्कुल ब्रैड न्यू Bentley Bentayga V8 है।

जानिए कितनी है इस कार कीमत 

आपको इसी से अंदाजा लग गया होगा कि कार मुकेश अंबानी की है तो इसकी कीमत भी आसमान छूने वाली होगी। जी हां, इस लग्जरी कार की कीमत लगभग 4.14 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली है। इसके एडवांस फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 3996 cc का इंजन है और इसका माइलेज 7.6kmpl है। 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो चार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन या 3.0-लीटर हाइब्रिड है। ये एसयूवी महज 4.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts