spot_img
Friday, August 22, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Best Mid Size SUV: हुंडई क्रेटा को धूल चटा रही है मारुति की ये मिड साइज एसयूवी, 27 किमी प्रति घंटा की देती है माइलेज, जानें कीमत

Maruti Grand Vitara: भारतीय बाजार में मिड साइज एसयूवी (Mid Size SUV) सेगमेंट में कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। मिड साइज एसयूवी में मौजूदा समय में हुंडई क्रेटा का दबदबा है। हर महीने मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हुंडई क्रेटा है। इस सेगमेंट में पिछले साल 2022 में मारुति सुजुकी और टोयोटा ने मिलकर अपनी एसयूवी लॉन्च की थी, जिसमें मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) और टोयोटा हाइराइडर (Toyota Hyryder) एसयूवी शामिल थी। मारुति सुजुकी ने जुलाई 2022 से मारुति ग्रैंड विटारा की बुकिंग शुरू कर दी थी। हाइब्रिड तकनीक से लैस इस मिड-साइज़ एसयूवी को अभी तक 1.20 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। 

जनवरी 2023 में डिलीवर की 32,000 से ज्यादा यूनिट्स 

मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) की जनवरी 2023 तक 32,000 से ज्यादा यूनिट्स की डिलीवरी हो चुकी है। वहीं, डिमांड बढ़ने के कारण इसका वेटिंग पीरियड भी बढ़ गया है। एक्सप्रेस ड्राइव की रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी को ग्रैंड विटारा को अभी तक 1,22,437 बुकिंग मिल चुकी है और कंपनी ने 32,087 यूनिट्स को डिलिवर कर दी है। यानी अभी भी इस एसयूवी की 90,350 यूनिट्स के ऑर्डर पेंडिंग में है। कंपनी ने वेटिंग पीरियड दो महीने से नौ महीने तक बढ़ा दिया है। 

इंजन और गियरबॉक्स

मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) को कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है, जिसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ऑप्शन के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और माइल्ड-हाइब्रिड ऑप्शन के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके साथ ही ग्रैंड विटारा के मैनुअल वेरिएंट को AWD ऑप्शन दिया है। स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट में ग्रैंड विटारा 27.97 किमी प्रति घंटा की माइलेज देती है। इस कारण यह भारत की सबसे फ्यूल इफिशिएंट एसयूवी है। 

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत

ऑल-न्यू मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) की कीमत की मौजूदा कीमत 10.45 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये के बीच है। मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में ये कार हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टाटा हैरियर, वोक्सवैगन टैगुन, और स्कोडा कुशाक जैसे कारों को टक्कर देती है। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts