spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Best Mileage: माइलेज के मामले में जबरदस्त है ये कारें, 26.68 kmpl की देती है माइलेज, जानें कीमत

Best Mileage Car: पेट्रोल- डीजल की कीमत पर हर दिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में कार खरीदने वाले ऐसी कार की तलाश में है, जो कम कीमत में ज्यादा माइलेज देती है। अगर आप भी ऐसी कोई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, जो माइलेज के मामले में ज्यादा दमदार हो तो आज आपको ज्यादा माइलेज देनी वाली कारों की लिस्ट के बारे में बताते हैं। 

Maruti Suzuki Celerio

भारतीय बाजार में मारुति कंपनी की लोगों के बीच अलग ही लोकप्रियता है। मारुति कंपनी की कारों की देश में सबसे ज्यादा बिक्री होती है। मारुति की सिलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) कार माइलेज के मामले ज्यादा दमदार है, जिसका VXi AMT वेरिएंट 26.68 kmpl की माइलेज देता है। इसके अलावा  ZXi और ZXi+ AMT वेरिएंट 26 kmpl का माइलेज देते हैं। मारुति सेलेरियो की कीमत 5.15 लाख रुपये से 6.94 लाख रुपये के बीच है। 

Honda City e-HEV 

माइलेज के मामले में होंडा सिटी ई-एचीवी (Honda City e-HEV) भी बहुत शानदार है, जो 26.5 kmpl का माइलेज देती है। इस कार में कंपनी ने दमदार हाइब्रिड पावरट्रेन दिया है और इसकी कीमत भारत में 19.92 लाख रुपये है। ये ई-सीवीटी सेडान 10 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। 

Maruti Suzuki Wagon R

मारुति की वैगनआर (Maruti Suzuki Wagon R) भी माइलेज के मामले में शानदार कार है, जो 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। मारुति वैगनआर की कीमत 5.45 लाख रुपये से लेकर 7.08 लाख रुपये के बीच है। इस कार में आपको दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें पहला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 67hp और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 90hp की पावर जेनरेट करता है। वैगन आर सीएनजी किट के साथ 34.04 किमी/किग्रा का दमदार माइलेज देती है। 

Maruti Suzuki Baleno / Toyota Glanza 

मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) और नयी टोयोटा ग्लेजा (Toyota Glanza) भी माइलेज के मामले में ज्यादा दमदार है। इस कार में कंपनी ने 2.2-लीटर 4-सिलेंडर DualJet K12N पेट्रोल इंजन दिया है, जो अधिकतम 90hp का पावर आउटपुट जेनरेट करता है। मैनुअल ट्रांसमिशन के सात ये इंजन 22.35 kmpl की माइलेज देती है, जो ARAI प्रमाणित है। वहीं, AMT यूनिट के साथ 22.94 kmpl की उच्च माइलेज देती है। कीमत की बात करें तो 6.35 लाख रुपये से 9.49 लाख रुपये के बीच है। वहीं, नई ग्लैंजा की कीमत 6.39 लाख रुपये से 9.69 लाख रुपये है।

Renault Kwid

रिनॉल्ट क्विड (Renault Kwid) 22.0 kmpl की माइलेज देती है, जिसकी कीमत 4.64 लाख रुपये से 5.99 लाख रुपये तक है। इसमें कंपनी ने दो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिए हैं, जिसमें पहला 0.8-लीटर इंजन 54hp और दूसरा 1.0-लीटर इंजन 68hp की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें हैचबैक AMT गियरबॉक्स भी दिया गया है। 

Maruti Suzuki Alto

माइलेज के मामले में मारुति की ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) कार भी बहुत दमदार है, जिसमें कंपनी ने 0.8-लीटर इंजन दिया है। मारुति ऑल्टो 22.05 kmpl माइलेज देती है और इसकी कीमत 3.39 लाख रुपये से शुरू होती है और 5.03 लाख रुपये के बीच है। 

 

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts