spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Best Selling Car: ब्रेजा को मात देकर बिक्री में पहले नंबर पर पहुंची टाटा नेक्सॉन, सेफ्टी में हासिल की है 5 रेटिंग, जानें पूरी डिटेल्स

Tata Nexon Safety: आज के समय में बढ़ते रोड हादसे और दुर्घनाओं को देखते हुए लोग कार खरीदते समय सेफ्टी का विशेष ध्यान रखते हैं। वहीं, ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए कंपनियां भी कार में नए नए सेफ्टी फीचर्स जोड़ रही है। भारतीय बाजार में ज्यादातर ग्राहक एसयूवी खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। आपको बता दें, मौजूदा समय में भारतीय बाजार में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में ज्यादा बिक्री हो रही है। बाजार में इस सेगमेंट में कई ऑप्शन है, जिसमें मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) और टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) शामिल हैं।

सेफ्टी रेटिंग 

मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सॉन सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय कार है, लेकिन सेफ्टी के मामले में टाटा नेक्सॉन ब्रेजा से ज्यादा सुरक्षित है। टाटा नेक्सॉन ने ग्लोबल एनकैप (Global NCAP) क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल की है। वहीं, ब्रेजा के नए वर्जन को अभी क्रैश टेस्ट की रिपोर्ट भी नहीं मिली है। लेकिन इसके पुराने वर्जन को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। इसके अलावा सेफ्टी में ब्रेजा से ज्यादा सुरक्षित होने के साथ ही टाटा नेक्सॉन कीमत में भी ब्रेजा से सस्ती है।

टाटा नेक्सॉन 

टाटा नेक्सॉन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 7.80 लाख रुपये से 14.35 लाख रुपये के बीच है। यह पांच सीटर एसयूवी कीमत में ब्रेजा से सस्ती है, जिसकी कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है। टाटा नेक्सॉन में कंपनी ने 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 120 पीएस/170 एनएम की आउटपुट पैदा करता है। इसके साथ ही इसमें 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन भी मिलता है, जो 115 पीएस/260 एनएम की पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं, इसमें मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स मिलता है।

टाटा नेक्सॉन फीचर्स 

टाटा नेक्सॉन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, सनरूफ, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts