spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

टू व्हीलर लवर्स की हो गई मौज, एक के बाद एक लॉन्च होने वाले हैं यह व्हीकल, यहां जान लें पूरी डिटेल

New Bike Scooter Launches In April 2024: अप्रैल में कई नए स्कूटर और बाइक लॉन्च हो रही हैं। टू व्हीलर हर घर की जरूरत है, चाहे स्कूटर हो या बाइक घर में रोजमर्रा के काम के लिए यह व्हीकल बेस्ट हैं। इस माह bmw adventure bike आएगी। यह बाइक सोलो ट्रिप करने के लिए बेस्ट है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर ather rizta लोगों के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, hero अपना स्कूटर zoom 125 लेकर लाया है। आइए आपको इनकी डिटेल बताते हैं।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

ather rizta में चौड़ी सीट

ऐथर रिज्ता आज लॉन्च किया जाना है। इसमें बड़ा अंडर सीट स्टोरेज, सेगमेंट फर्स्ट एंटी-स्किड फीचर मिलेगा। स्कूटर में बड़ा सा फ्लोरबोर्ड,  स्क्रीन, नैविगेशन और स्मार्टफोन क्नेक्टिविटी का ऑप्शन मिलेगा। इस स्कूटर का आप फास्ट चार्जिंग भी कर सकते हैं। ather rizta सिंगल चार्ज पर करीब 150 किलोमीटर तक चलेगा। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 1.25 लाख रुपए होगी।

हीरो जूम 125आर

हीरो मोटोकॉर्प के पॉपुलर स्कूटर जूम को इस महीने ज्यादा पावरफुल अवतार में पेश किया जा सकता है और इसका नाम जूम 125आर होगा। इस साल भारत मोबिलिटी एक्सपो में इसे शोकेस किया गया था। स्पोर्टी लुकिंग इस स्कूटर की कीमत एक लाख रुपये के अंदर हो सकती है। इसके अलावा  बीएमडब्ल्यू मोटराड इस महीने अपनी नई फ्लैगशिप एडवेंचर मोटरसाइकल बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएस को लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस का प्रीडिसेसर कहा जा रहा है। बीएमडब्ल्यू की आगामी मोटरसाइकल में 1300 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 145 पीएस की मैक्सिमम पावर और 149 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करेगा।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts