spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

BMW S 1000 RR: बीएमडब्ल्यू की 999cc इंजन में आने वाली सुपर बाइक का टीजर हुआ रिवील, इस दिन होगी लाॅन्च

BMW S 1000 RR: बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने अपने आने वाले अपग्रेडेड मॉडल- 2023 एस1000आरआर (BMW S 1000 RR) का टीज़र सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बीएमडब्ल्यू की अगले साल 2023 में आने वाली बीएमडब्ल्यू एस1000आरआर में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किये है। कंपनी ने जो टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है उसमे बीएमडब्ल्यू के अपग्रडेड मॉडल में आक्रामक फेयरिंग, ट्विन एलईडी हेडलैम्प के साथ बाइक का सिल्हूट भी देखा जा सकता है। बीएमडब्ल्यू की इस बाइक में  कार्बन फाइबर की जगह पर प्लास्टिक का प्रयोग किया गया है, जो देखने में बिलकुल कार्बन के जैसा ही है। 

मौजूदा मॉडल के डिजाइन में ही लॉन्च की जाएगी

बीएमडब्ल्यू कंपनी  से मिली जानकारी के अनुसार अपडेटिड मॉडल 2023 बीएमडब्ल्यू एस1000 आरआर (BMW S 1000 RR) कुछ छोटे बदलाव के साथ बीएमडब्ल्यू के मौजूदा मॉडल के डिजाइन में ही लॉन्च की जाएगी। इसके अलावा इस में भी साइड पैनल के लिए, पिछली पीढ़ी के शार्क ग्रिल को कंटीन्यू किया जाएगा। बीएमडब्ल्यू जिस फ्रेम को ‘फ्लेक्स फ्रेम’ कहती है, वो पूरी तरह से नया होगा और जो  ट्रेलिस सबफ्रेम के साथ एल्यूमीनियम ट्विन-स्पार चेसिस से बना हुआ है। 2023 बीएमडब्ल्यू एस1000आरआर का इंजन बीएमडब्ल्यू के मौजूदा मॉडल में दिए गए इंजन के मुकाबले ज्यादा पावर देने वाला होगा। 

पावर और इंजन 
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार बीएमडब्ल्यू के इस अपडेटेड मॉडल में 999cc का इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है ,जो  204bhp पावर और 113 Nm टार्क पैदा करने में सक्षम होगा। कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटरराड द्वारा एस1000आरआर (BMW S 1000 RR) मॉडल को स्टैंडर्ड, प्रो और प्रो एम स्पोर्ट वेरिएंट पेश करेगी। बीएमडब्ल्यू के इस मॉडल की शुरूआती कीमत 19.75 लाख रुपये हो सकती है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts