spot_img
Wednesday, September 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Budget 2023: बजट 2023 में पुरानी कारों पर सरकार का बड़ा फैसला, 15 साल से पुराने वाहन होंगे स्क्रैप, जानें पूरी खबर

Scrapping Old Government Vehicles: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitaraman) ने बजट 2023-24 पेश करते हुए एक बार फिर प्रदूषण फैलाने वाले पुराने वाहनों को सड़क से हटाने को कहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि, जो प्रदूषण फैला रहे हैं ऐसे सभी पुराने वाहनों (Old Vehicles) को स्क्रैप किया जाएगा। पुराने वाहनों में 15 साल से पुराने वाहन शामिल हैं। इसके अलावा पुरानी सरकारी एंबुलेंस जो प्रदूषण फैला रही, उन्हें भी स्क्रैप किया जाएगा। 

 
पुराने सरकार वाहन होंगे स्क्रैप

अपने भाषण में वित्त मंत्री ने कहा, “हमारी अर्थव्यवस्था को ग्रीन (Green Economy) बनाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा प्रदूषण फैलाने वाले पुराने वाहनों को बदलना है। केंद्र सरकार के पुराने वाहनों को स्क्रैप करने के लिए बजट 2021-22 में उल्लिखित वाहन स्क्रैपिंग नीति को आगे बढ़ाने में मैंने पर्याप्त धनराशि आवंटित की है। इससे पुराने वाहनों और एंबुलेंस को बदलने में राज्यों की भी सहायता की जाएगी।” 

लिथियम-आयन सेल के निर्माण बढ़ेगा

बजट में ग्रीन मोबिलिटी (Green Mobility) का भी जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि, “ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों में प्रयोग कि जाने वाली बैटरियों के लिए लिथियम-आयन सेल के निर्माण के लिए जरूरी पूंजीगत वस्तुओं और मशीनरी के आयात पर सीमा शुल्क छूट में बढ़ोत्तरी की जा रही है, जिससे लिथियम-आयन सेल के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा। 

सस्ते हो सकते हैं वाहन

वहीं, वित्त मंत्री कहा कि, “मैं कपड़ा और कृषि के अलावा अन्य सामानों पर बुनियादी सीमा शुल्क (Basic Customs Duty) दरों की संख्या को 21 से घटाकर 13 करने का प्रस्ताव रखती हूँ, जिससे खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सहित कुछ चीजों पर बुनियादी सीमा शुल्क, उपकर और सरचार्ज में भी छूट मिलेगी।” 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts