spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

BYD Cars: ऑटो एक्सपो 2023 में पेश होगी बीवाईडी की एक और ईवी, यूरोपीय बाजार में टेस्ला मॉडल 3 को देगी टक्कर, जानिए फीचर्स

BYD Seal: इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली चीनी कंपनी बीवाईडी (BYD) ने कुछ समय पहले भारत में अपनी बीवाईडी एट्टो3 ईवी को लॉन्च किया था, जो देश की सभी तक की सबसे शानदार इलेक्ट्रिक कार है। बीवाईडी कंपनी अब ऑटो एक्सपो 2023 में अपने कुछ प्रोडक्ट्स पेश करने वाली है। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार बीवाईडी कंपनी ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी बीवाईडी सील (BYD Seal) को पेश करेगी। {]’

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में टेस्ला मॉडल 3 से होगा मुकाबला 

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता चीनी कंपनी बीवाईडी (BYD) पहली बार भारत में होने वाले ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में अपनी नई सेडान सील को शोकेश करेगी। बीवाईडी की इलेक्ट्रिक सेडान सील का यूरोप और चीन के बाजारों में लोकप्रिय टेस्ला मॉडल 3 से कड़ा मुकाबला होगा और ये टेस्ला मॉडल 3 (Tesla Model 3) से थोड़ी सी लंबी भी होगी। 

बीवाईडी सील ईवी के फीचर्स 

बीवाईडी कंपनी एट्टो3 ईवी (Atto3) और ई6 (E6) के जैसे ही फीचर्स बीवाईडी सील (BYD Seal) में भी देने वाली है, जिसमें सेंटर कंसोल में रोटेटिंग, 15.6-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड-अप डिस्प्ले, फ्लोटिंग टचस्क्रीन को सेंट्रल एसी वेंट्स द्वारा ड्राइव सेलेक्टर और स्क्रॉल व्हील के साथ नीचे विभिन्न ड्राइव मोड्स को सेलेक्ट करने के लिए फ़्लैंक जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इसके सेंटर कंसोल में हीटेड विंडस्क्रीन, ऑडियो सिस्टम के लिए वॉल्यूम कंट्रोल के साथ-साथ दो वायरलेस चार्जिंग पैड जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts