EV Cars: ईवी कार वैसे तो बाजार में मिलने लगी हैं, लेकिन इनके चार्जिंग स्टेशनों की कमी इनकी सेल्स में रोड़ा है। ऐसे में कार निर्माता कंपनी ऐसी कार बनाने पर जोर दे रहीं हैं जो एक बार फुल चार्ज होने पर ज्यादा किलोमीटर तक चले। बाजार में ऐसी ही एक कार है, जिसमें सभी एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और हिल होल्ड असिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज
कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल
यह धाकड़ कार सिंगल चार्ज पर लगभग 700 km तक की ड्राइविंग रेंज देती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं BYD Seal की। यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है, यह हाई क्लास सेडान कार है। इस लग्जरी कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आरामदायक सीट डिजाइर और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है।
ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज
इसमें मैक्सिमम 82.5kWh का बैटरी पैक मिलता है
BYD Seal 670 Nm का टॉर्क जनरेट होता है, यह कार बड़ी हेडलाइट और अलॉय व्हील के साथ आती है, इसका फ्रंट लुक बेहद Sleek बनाया गया है। दिखने में यह किसी फ्यूचरिस्टिक कार की तरह लगती है। यह कार शुरुआती कीमत 60 लाख रुपये में बाजार में मिलती है। इसमें 82.5kWh का बैटरी पैक मिलता है। कार में रियर एसी वेंट, क्लाइमेट कंट्रोल और एंबियेंट लाइटिंग मिलती है। कार में इंटीरियर को डुअल टोन में लेने का भी ऑप्शन है।
ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज

