spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Car crash video: एक्सप्रेस-वे पर आमने-सामने टकराई Toyota, MG और Tata की कारें, जानें किसे पहुंचा सबसे कम नुकसान?

Car crash video: भारत में चाहे कार कितनी भी अच्छी हो और सड़के भी चाहे कितनी ही चौड़ी हो बावजूद इसके लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। भारत में हर दिन होते सड़क हादसों से कुछ लोग सीख लेते हैं तो कुछ फिर भी लापरवाही करते रहते हैं। अभी हाल ही में रोड एक्सीडेंट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक साथ तीन कारों की टक्कर हुई है। आमने-सामने Tata Tiago, Toyota Innova और MG ZS EV कार थी।  इस वीडियो को देखकर इस बात का पता चलता है इन कारों की बिल्ट क्वालिटी कैसी है और ड्राइविंग करते समय कैसे दूसरे वाहन से दूरी बना कर रखे? दरअसल, ये वीडियो एक यू-ट्यूबर निखिल राणा ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर की है।  

तीनों कार काफी डेमेज हो गयी है

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की एक्सप्रेस-वे पर हादसे के समय सबसे आगे एमजी जेड एस ईवी कार थी जिसने अचानक ब्रेक लगाए, जिस कारण पीछे से आ रही टोयोटा इनोवा कार एमजी की जेड एस ईवी कार से टकरा गयी। इसके बाद पीछे से आ रही एक और कार टाटा टियागो हैचबैक भी एकदम नहीं रुकी और आगे टोयोटा की इनोवा कार से टकरा गयी। आपको बता दें वीडियो देखकर लग रहा है हादसा बहुत बड़ा है और तीनों कार भी काफी डेमेज हो गयी है।  

सबसे ज्यादा नुकसान टाटा टियागो (Tata Tiago) को हुआ

Global NCAP क्रैश टेस्ट में टाटा की टियागो कार को 4 स्टार रेटिंग मिली है, वहीं सेफ्टी की बात करे तो एमजी जेडएस ईवी भी इस मामले में पीछे नहीं है। एमजी जेडएस ईवी फेसलिफ्ट को भी  ASEAN NCAP  क्रैश सेफ्टी में  5-स्टार रेटिंग मिली है। एक्सप्रेस- वे पर वाहन चलते समय अपने वाहन की एक उचित दूरी बनाकर रखे, जिससे होने वाले हादसे से बचा जा सके।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts