spot_img
Thursday, October 30, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Car Discount Offers: मारुति दे रही है शानदार ऑफर, इन कारों पर मिल रही है बंपर छूट, जानिए पूरी डिटेल

    Maruti Car Discount Offers: मारुति कंपनी देश की सबसे बड़ी कार कंपनी है, जिसके बहुत सारे पेट्रोल-डीजल और सीएनजी मॉडल बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अब नए साल की शुरूआती में मारुति कंपनी अपने कई मॉडल्स पर बंपर छूट दे रही है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपने नेक्सा रेंज के मॉडल्स इग्निस, बलेनो और सियाज पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। सबसे ज्यादा ऑफर कंपनी बीते साल के मॉडल पर दे रही है, हालांकि कुछ मॉडल 2023 के भी शामिल हैं। आपको बता दें, मारुति के साल 2022 पर मिलने वाले ऑफर 16 जनवरी 2023 तक ही वैलिड है और 2023 के मॉडल पर ये ऑफर्स पूरी जनवरी वैलिड होंगे। 

    मारुति इग्निस पर ऑफर्स

    साल 2022 के मॉडल मारुति इग्निस (Maruti Ignis) पर कंपनी 30,000 रुपये और 2023 के मॉडल पर 15,000 रुपये की नकद छूट दे रही है। इसमें एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपये और  5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल हैं। वहीं, इसके साल 2022 के मॉडल पर 50,000 रुपये और साल 2023 के मॉडल पर 35,000 रुपये का लाभ मिल रहा है। मारुति इग्निस की कीमत 5.35 लाख से 7.72 लाख रुपये तक है। 

    मारुति बलेनो पर ऑफर्स

    मारुति बलेनो (Maruti Baleno) कार पर डिस्काउंट ऑफर केवल इसके 2022 के मॉडल पर मिल रहा है, जिसमें 15,000 रुपये तक की नकद छूट शामिल हैं। आपको बता दें, ये छूट मारुति बलेनो के केवल टॉप अल्फा एमटी वेरिएंट पर ही मिल रही है। मारुति बलेनो की कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.71 लाख रुपये के बीच है। 

    मारुति सियाज पर ऑफर्स

    मारुति कंपनी अपनी मारुति सियाज (Maruti Ciaz) के 2022 मॉडल पर 35,000 रुपये तक नकद छूट दे रही है। हालांकि यह छूट मारुति सियाज के 2023 मॉडल पर नहीं है। मारुति सियाज पर 25,000 रुपये की बोनस छूट और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल हैं। इस तरह 2022 के मॉडल पर 65,000 रुपये का कुल लाभ मिल रहा है। इसके अलावा मारुति सियाज के 2023 मॉडल पर 30,000 रुपये की छूट मिल रही है। आपको बता दें, मारुति सियाज की कीमत 8.99 लाख रुपये से 11.98 लाख रुपये के बीच है। 

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts