spot_img
Monday, November 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

फॉग में Car चलाते हुए न करें यह गलती, वरना होगा बड़ा नुकसान

Car Driving Tips in hindi: कोहरे में सड़क पर जब विजिबिलिटी कम हो जाती है तो व्हीकल चलाने में परेशानी होती है। अकसर सर्दियों के दिनों में सड़क पर सड़क हादसों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में अगर हम कार चलाते हुए छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें तो किसी भी अनहोनी से बचा जा सकता है। आइए आपको कोहरे में कार चलाते हुए बरते जाने वाली सावधानियों के बारे में बताते हैं।

घर से यह दो चीज चेक करके ही निकलें

धुंध में कार लेकर घर से निकलते हुए हमेशा अपनी हेडलाइट और टेललाइट चेक कर लें। इसके अलावा सड़क पर हमेशा मुड़ते हुए टर्न इंडिकेटर का यूज करें, जिससे पीछे आने वाला वाहन चालक अलर्ट हो जाए। इसके अलावा सड़क पर जब घटना कोहरा होता है, ऐसे में हम कार की हैजर्ड लाइट भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

कार में यह फीचर हैं कमाल कें

कार में क्लाइमेट कंट्रोल और डिफॉगर दिया रहता है। इनका प्रयोग कर कार के शीशे पर जमी भाप को हटा सकते हैं। इसके अलवा कार के शीशे से भाप हटाने के लिए कार के शीशे थोड़े से खोल लें। कार के वाइपर का रबड़ चेक कर लें। पुराने होने पर इनके रबड़े में दरार आ जाती हैं।

कोहरे में कार चलाते हुए इन बातों का भी रखें ध्यान

-कार हमेशा अपनी लेन में चलाएं।

-ओवरटेक न करें, तेज स्पीड में कार चलाने से बचें

-कार को तय मानक स्पीड में ही चलाएं।

-आगे और पीछे चल रहे वाहनों से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें।

-कार के टायर चेक कर लें, पुराने टायर पंचर होने और गिली सड़क पर फिसलने का खतरा रहता है।

-घर से निकलते हुए मौसम के बारे में पता कर लें।

-कोहरे में नए रास्ते से न जाएं, जिस रास्ते के बारे में जानते हों उसी का प्रयोग करें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts