spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Car Driving Tips in Fog: धुंध में कार चलाते समय नहीं भूले ये नियम, नहीं तो हो सकता है हादसा, जानें क्या है पूरी खबर

    How to Drive Car in Heavy Fog: सर्दियों के मौसम में धुंध और कोहरे की बड़ी समस्या रहती है, जिसकी वजह से बड़े हादसे होने का डर रहता है। जैसे-जैसे सर्दी के मौसम में कोहरा बढ़ता जाता है, तो एक्सप्रेस-वे पर हर दिन वाहनों में टक्कर होती रहती है। अगर आप भी सर्दी के मौसम में गाड़ी ड्राइविंग करते हैं तो आपके लिए कोहरे में ड्राइविंग करते समय चार नियमों का ध्यान रखना जरूरी है। यमुना एक्सप्रेसवे ने पहले ही वाहनों की गति सीमा (Yamuna Expressway Speed Limit) को घटाकर 80 किमी प्रति घंटा कर दिया है। कोहरे के मौसम में कम विजिबिलिटी और लापरवाही के कारण कई बार हादसे हो जाते हैं। कोहरे में एक्सीडेंट से बचने के लिए 4 नियमों को फॉलो करें, जिससे किसी भी हादसे से बचा जा सकता है।  

     1. तेज रफ्तार और ओवरटेक ना करें  

    सर्दी के मौसम में कोहरा बहुत ज्यादा होता है, जिसके चलते दूर तक कुछ भी दिखाई नहीं देता है। ऐसे में अगर आप तेज स्पीड से वाहन चलाते हैं या ओवरटेकिंग करते हैं तो आप किसी हादसे का शिकार हो सकते हैं। कई बार अचानक ब्रेक लगाते समय भी सामने के वाहन से टक्कर हो जाती है ,इसलिए आपको सावधानी रखनी चाहिए। कोहरे में गाड़ी चलाने के लिए आपको धैर्य के साथ ड्राइव करें।  

     2. अपनी लेन में ही करें ड्राइविंग  

     कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय आप दूसरे वाहन से उचित दूरी बनाकर रखें और कोहरे में ड्राइविंग करते समय आप अपनी गाड़ी को अपनी लेन में ही रखें। अगर आप अचानक लेन बदलते है तो आपकी दूसरे वाहन से टक्कर हो सकती है।  

     3. Maps का यूज करें  

    कोहरे के मौसम में अगर आप ऐसे रास्ते पर सफर करते हैं, जहां आपका रास्ता बिलकुल नया हो तो गूगल मैप्स का यूज करें। यह बिलकुल सटीक नहीं होता है, लेकिन फिर भी अगर आप अचानक मोड लेते हैं तो आपको पहले ही पता लग जाता है, जिससे समाने से आ रहे वाहन से टक्कर होने से बच जाती है।   

    4. लाइट्स और विंडशील्ड साफ रखें   
     

    सर्दी के मौसम घना कोहरा होने पर अपनी गाड़ी की विंडोज, लाइट्स और विंडशील्ड को भी साफ-सुथरा रखें, जिससे धुंध के कारण सामने का व्यू कुछ क्लियर हो सकें। विंडस्क्रीन पर जमी फॉग को साफ करने के लिए आप डिफॉगर का यूज कर सकते हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts