spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Car Features: स्कोडा और फॉक्सवैगन कारों में मिलेंगे नए फीचर्स, कीमत होगी 1.29 लाख रुपये से शुरू, जानिए डिटेल्स

     

    Skoda & Volkswagen Cars New Features: इंडिया 2.0 प्रोग्राम के तहत स्कोडा ऑटो ने  कुशाक (Skoda), टाइगुन (स्कोडा) और फॉक्सवैगन इंडिया ने वर्टूस (Volkswagen) और स्लाविया (फॉक्सवैगन) को लॉन्च किया था। नई जेनरेशन के हिसाब से ये प्रोडक्ट्स बिक्री के मामले काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। अब एमवाई23 केअपडेट के तौर पर इन कारों में नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। स्कोडा और फॉक्सवैगन दोनों कंपनियों की ओर से इन मॉडल्स में इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट और फुटवेल इल्यूमिनेशन जैसे नए  दिए जाएंगे। आपको बता दें, स्कोडा अपनी कुशाक को एक नई लावा ब्लू पेंट स्कीम में भी पेश करने की प्लानिंग कर रही है, जिससे ग्राहकों को इस कार में एक नया कलर ऑप्शन मिलेगा। 

    स्कोडा कुशाक और स्लाविया के इंजन 

    स्कोडा कंपनी ने स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) और स्लाविया (Skoda Slavia) में 1.0-लीटर टीएसआई इंजन ऑप्शन दिया है, 113 बीएचपी और 178 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है और साथ ही इसमें 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर एटी का ऑप्शन भी दिया गया है। दूसरा इंजन ऑप्शन स्कोडा   कुशाक और स्लाविया में 1.5-लीटर टीएसआई है, जो 148 बीएचपी की आउटपुट जेनरेट करता है। इसके साथ कंपनी ने 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीएसजी ऑप्शन दिया है। वहीं, कीमत की बात करें तो स्कोडा कुशाक की कीमत 11.59 लाख रुपये और स्लाविया की कीमत 11.29 लाख रुपये है। 

    फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टूस के इंजन ऑप्शन

    फॉक्सवैगन की टाइगुन और वर्टूस के इंजन की बात करें तो फॉक्सवैगन (Volkswagen) और स्कोडा साथ में मैकेनिकल्स शेयर करती है। फॉक्सवैगन टाइगुन का इंजन स्कोडा कुशाक तथा स्लाविया के जैसा ही है। बस फॉक्सवैगन की वर्टूस में 1.5-लीटर टीएसआई इंजन दिया है, जिसमें मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन नहीं दिया हुआ है। इसमें केवल 7-स्पीड डीएसजी ऑप्शन ही शामिल है। इसके अलावा टाइगुन और वर्टूस की कीमत की बात करें तो फॉक्सवैगन टाइगुन की शुरूआती कीमत 11.56 लाख रुपये है और वर्टूस की शुरूआती कीमत 11.32 लाख रुपये से शुरू है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts