spot_img
Saturday, August 30, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Car Modification: मात्र 2 लाख रुपये में आएगी ब्रेजा सीएनजी, देगी दमदार माइलेज, लुक भी होगा रेंज रोवर वाला

Maruti Brezza modified Range Rover: मारुति सुजुकी देश में सबसे ज्यादा बिक्री वाहनों की बिक्री करने वाली कंपनी है। मारुति सुजुकी की मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा पॉपुलर कार है। साल 2022 में मारुति ने अपनी पॉपुलर कार ब्रेजा का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया था, जिसके बाद ब्रेजा की बिक्री में बहुत तेजी से वृद्धि हुई। मारुति की ब्रेजा नए अवतार में काफी हद तक रेंज रोवर जैसी दिखती है। बहुत ग्राहक ऐसे भी है, जो मारुति ब्रेजा को मॉडिफाई कराकर रेंज रोवर जैसा बना देते हैं। हाल ही में एक मामला सामने आया है, जिसमें एक ग्राहक ने मारुति ब्रेजा को मॉडिफाई कराकर सीएनजी किट लगवाई है। 

यूट्यूब चैनल ने शेयर की वीडियो 

मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) कार के मॉडिफिकेशन की वीडियो मॉडिफाइड क्लब (Modified Club) नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर की गयी है। इसमें यूजर में ब्रेजा के फ्रंट ग्रिल को बदलने के साथ ही उस पर रेंज रोवर भी लिखवा लिया है। इसके अलावा ब्रेजा के ग्रिल पर लोगों भी लैंडरोवर का लगवाया है। हालांकि हेडलाइट और बाकी फ्रंट प्रोफाइल को पहले जैसा ही रखा है और 18 इंच के अलॉय व्हील और फेक वेंट्स इस कार में दिए गए हैं। वहीं, यूजर ने ब्रेजा कार की रूफ को पूरी तरह से ब्लैक है और पीछे की ओर डुअल एग्जॉस्ट टिप और इवोक ब्रांडिंग के साथ रेंज रोवर लोगो भी लगाया है। मॉडिफाइड ब्रेजा में मारुति सुजुकी का एक भी लोगों नहीं है और इसकी एग्जॉस्ट साउंड भी काफी स्पोर्टी है। 

इंटीरियर भी किया है मॉडिफाई  

यूजर ने मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza)  के एक्सटीरियर को ही मॉडिफाई नहीं कराया है, बल्कि इसके इंटीरियर को भी मॉडिफाई कर दिया है। कार के अंदर रेंज रोवर्स जैसे ही  बेज कलर में अपहोल्स्ट्री है, जिसमें डैशबोर्ड टॉप, डोर पैनल, स्टीयरिंग व्हील और ए-पिलर प्लास्टिक ट्रिम भी ऑरेंज लेदर के साथ दी है। इस कार के स्टीयरिंग पर भी रेंज रोवर की बैजिंग है और बूट स्पेस में इस कार में सीएनजी किट भी देखी जा सकती है। कार के मालिक ने दावा किया है कि मारुति ब्रेजा को रंज रोवर में मॉडिफाई करने के लिए उसने 2 लाख रुपये खर्च किये हैं 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts