spot_img
Friday, October 17, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Car Price Hike: 2 लाख रुपये महंगी हुई ये पॉपुलर कम्पास एसयूवी कार, एक साल में चार बार बढ़ी कीमतें

    Jeep Compass SUV: जीप इंडिया ने एक बार फिर अपनी सबसे पॉपुलर कार कम्पास एसयूवी की कीमतों में वृद्धि की है। इस साल कम्पास एसयूवी (Jeep Compass SUV) की कीमतों में चौथी और 2 महीने दूसरी बार बढ़ोत्तरी है। आपको बता दें, सितंबर महीने में जीप इंडिया की कम्पास एसयूवी की कीमत में 90,000 रुपये की वृद्धि हुई थी और अब कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत में 1.2 लाख रुपये की वृद्धि की है। दोनों महीनें में हुई बढ़ोत्तरी को मिलकर एसयूवी की कीमत में कुल मिलाकर 2.1 लाख रुपये की वृद्धि हुई है। आपको बता दें, जीप कंपनी ने अपने 15 वेरिएंट की कीमतों में वृद्धि की है। वहीं, 5th एनिवर्सरी एडिशन डीजल एमटी वेरिएंट की कीमत कम कर दी गयी है और कंपास लाइन-अप से एंट्री-लेवल स्पोर्ट 1.4L पेट्रोल एमटी वेरिएंट को कंपनी बंद करने वाली है।

    जीप कम्पास के वेरिएंट
    जीप कम्पास एसयूवी के 5th एनिवर्सरी एडिशन के 1.4 पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट की कीमत में 1.20 लाख रुपये की वृद्धि हुई है। वहीं, 5th एनिवर्सरी एडिशन (5th Aniversary Edition) के 2.0 डीजल एमटी वेरिएंट की कीमत 40,000 रुपये कम कर दी है। कंपनी ने कम्पास मॉडल एस (ओ) 1.4 पेट्रोल डीसीटी, मॉडल एस (ओ) 2.0 डीजल एमटी और मॉडल एस (ओ) डीजल 4×4 एटी वेरिएंट 45,000 रुपये महंगा हो गया है। इसके अलावा कंपनी ने दूसरी तरफ लिमिटेड (ओ) 1.4 पेट्रोल डीसीटी, लिमिटेड (ओ) 2.0 डीजल एमटी, लिमिटेड (ओ) 2.0 डीजल 4×4 एटी, और 5th एनिवर्सरी एडिशन 2.0 डीजल 4×4 एटी वेरिएंट की कीमत में 40,000 रुपये की वृद्धि की है।

    इन वैरिएंट की कीमत में भी हुई वृद्धि
    जीप कंपनी ने अपने लॉन्गीट्यूड (ओ) 1.4 पेट्रोल DCT, नाइट ईगल (ओ) 1.4 पेट्रोल DCT, लॉन्गीट्यूड (ओ) 2.0 डीजल MT और नाइट ईगल (O) 2.0 डीजल MT वेरिएंट की कीमत में भी 25,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। वहीं, जीप कम्पास स्पोर्ट (Jeep Compass Sports) पेट्रोल 1.4 डीसीटी, स्पोर्ट 2.0 डीजल एमटी और ट्रेलहॉक 2.0 डीजल 4×4 एमटी वेरिएंट की कीमत में 20,000 रुपये की वृद्धि है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts