spot_img
Monday, August 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

World’s Fastest Car: हवाई जहाज की स्पीड से भागती है ये कार! 2 सेकंड में 100-KM की स्पीड, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

World’s Fastest Car: आजकल कि दुनिया बहुत फ़ास्ट है उनकी रोज कि जिंदगी भी काफी भागदौड़ भरी है। हर कोई इतना तेज दौड़ना चाहता है कि मानो हवा से बाते कर ले। आज हम आपको हवा से बात करती हुई इस तेज रफ़्तार कार के बारे में बता रहे है जिसकी कीमत भी कार की स्पीड की तरह ही बहुत हाई है। 

हाल ही में राजस्थान के एक यूट्यूबर ने हवा से बात करने वाली इस बुगाटी कंपनी (Bugatti Company) की कार की टेस्ट ड्राइव का वीडियो वायरल किया है। इस वीडियो को यूट्यूबर ने crazy XYZ नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। आपको बता दें बुगाटी कंपनी दुनिया की सबसे महंगी कार बनाने वाली कंपनियों में शामिल है। वायरल की वीडियो में ये व्यक्ति बुगाटी की इस हवा से बात करने वाली तेज स्पीड कार को चलते दिखाई दे रहा है। 

कितनी होगी भारत में इस कार की कीमत?
वीडियो में दिखाई दे इस बुगाटी कार की भारत में कीमत लगभग 56 करोड़ रुपये है जिसमे सारे टैक्स भी शामिल है।  इस कार कीमत में आप दिल्ली एनसीआर में लगभग 100 से ज्यादा फ्लैट खरीद सकते है। इस बुगाटी  कार की कीमत में आप कई मर्सिडीज कार भी खरीद सकते है। 

क्या हैं खसियत?
बुगाटी की ये  तेज स्पीड कार लैंबोर्गिनी (Lamborghini) या फरारी की तरह आवाज भी नहीं करती। इसकी स्पीड भी इतनी तेज है कि जैसे कार हवा में उड़ रही हो। मात्र 2 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। जिस व्यक्ति ने इस बुगाटी कार को चलाया है उसके मालिक यूट्यूबर कॉर्न रुनेफेलट है। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार में जो पावर जितनी पावर किसी अन्य कंपनी की कार में नहीं है। 

2 लाख से ज्यादा है यूट्यूब सब्सक्राइबर्स
वीडियो वायरल करने वाले यूट्यूबर का नाम अमित है और आईआईटी की पढाई किये है। ये यूटूबर अक्सर टेक्नोलॉजी और साइंस से जुड़े वीडियो शेयर करता रहता है। आपको बता दें अमित के यूट्यूब चैनल के लगभग  2 करोड़ 29 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। अपने चैनल पर वायरल वीडियो में अमित ने बुगती कार के इंटीरियर को भी अच्छे तरीके से दिखाया है। 

क्या है कार की पावर और इंजन? 
बुगाटी कि इस कार में  16 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है ,जो 1060 हॉर्स की  पावर पैदा करता है। ये कार 2 सेकंड में 100 किलोमीटर कि स्पीड तय कर सकती है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts