spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Cheap Automatic Cars: 4 लाख रुपये से कम कीमत में आ रही है ये ऑटोमेटिक कारें, सीमित समय के लिए है मौका, जानिए पूरी डिटेल

Second Hand Automatic Cars: भीड़भाड़ वाली जगहों में अक्सर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कार बेहतर होती है, जिसमें बार-बार  गियर लगाने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन ये कारें कीमत में बहुत ज्यादा महंगी होती है, जिसे हर कोई एफर्ट नहीं कर सकता है। अगर आप भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (Automatic Transmission) वाली कार खरीदने को सोच रहे हैं, तो हम आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कारों के बारे में बताते हैं, जो आपको कम कीमत में मिल रही है। ये ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन कार मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर मिल रही है, जिनकी कीमत चार लाख रुपये से भी कम है। अगर आप भी चार लाख रुपये की कीमत में कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए कोई ऑप्शन हैं, जिनके बारे में हम आपको बताते हैं। 

Maruti Alto K10 VXI 

मारुति की ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन कार आल्टो के10 वीएक्सआई (Maruti Alto K10 VXI) मारुति की ट्रू वेल्यू वेबसाइट पर शॉर्टलिस्टेड है, जिसकी कीमत 360000 रुपये बताई गयी है। मारुति की ये कार 2019 का मॉडल है, जो मात्र 16446 किमी चल हुई है। Maruti Alto K10 VXI ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन कार में पेट्रोल इंजन दिया गया है और यह एक फर्स्ट ओनर कार है। मारुति की इस कार पर कंपनी एक साल की वारंटी और तीन फ्री सर्विस भी दे रही है। Maruti Alto K10 VXI कार लखनऊ में बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

मारुति की एक और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली आल्टो के10 वीएक्सआई (Maruti Alto K10 VXI) मिल रही है, जिसकी कीमत 370000 रुपये है। मारुति का ये मॉडल 2018 मॉडल है और फर्स्ट ओनर कार है। आपको बता दें, मारुति की ये कार 41421 किमी चल हुई है, जिसमें पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके साथ ही मारुति की इस कार पर छह महीने की वारंटी और तीन फ्री सर्विस भी दे रही है। मारुति की यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन कार जयपुर में बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

Maruti Wagon R VXI AMT 

मारुति की एक और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन कार मारुति वैगनआर आर वीएक्सआई एएमटी (Maruti Wagon R VXI AMT) बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसकी कीमत 360000 रुपये बताई जा रही है। मारुति की इस कार का मॉडल 2017 का है और यह एक फर्स्ट ऑनर कार है, जो 70851 किमी ही चली हुई है। आपको बता दें, मारुति की इस कार में पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसपर छह महीने की वारंटी और तीन सर्विस फ्री मिल रही है। यह कार बिक्री के लिए रांची में उपलब्ध है. यह ग्रे कलर की है और इसका कलर ग्रे है। 

Maruti Celerio ZXI 

मारुति कंपनी की ही एक और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन कार मारुति सेलेरियो जेडएक्सआई (Maruti Celerio ZXI) है, जिसकी कीमत 360000 रुपये है। यह कार गोवा में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जो 2017 का मॉडल है। आपको बता दें, ये कार 196858 किमी हुई है।  

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts