spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Cheapest Automatic Cars: ये है सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, 2.82 लाख से शुरू होती है कीमत; जानें क्या है इनकी खासियत?

Second Hand Automatic Cars: आज के समय में भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी को जल्दी होती है। ज्यादातर बाजार और भीड़भाड़ वाली जगहों में सबको जल्दी जाने की जल्दी रहती है। ऐसे में जहां ज्यादा भीड़ वाली जगह होती है, वहां ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कार ड्राइवर के लिए ज्यादा फायदेमंद होती है, क्योंकि ऐसी कारों में ड्राइवर को बार बार गियर शिफ्ट करने की जरूरत नहीं होती है। हालांकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कारें मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों से थोड़ी महंगी होती है। आज हम आपको सस्ती कीमत में मिलने वाली ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कारों के बारे में बताते हैं, जो सेकंड कार है और कार्स24 पर बिक रही है।  

Maruti A Star VXI  

मारुति सुजुकी की ऑटोमैटिक गियर वाली कार मारुति ए स्टार वीएक्सआई है, जो साल 2012 का मॉडल है। यह एक फर्स्ट ओनर कार है, जिसकी कीमत 2,82,000 रुपये है और अभी केवल 84,057 किमी ही चली हुई है। इस कार में कंपनी ने पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स भी दिया है।  

मारुति सेलेरियो वीएक्सआई एएमटी    

मारुति की दूसरी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कार मारुति सेलेरियो है, जिसकी कीमत 3,70,000 रुपये बताई गयी है। मारुति की यह कार फर्स्ट ऑनर कार साल 2016 का मॉडल है, जो अभी तक केवल 51,670 किमी ही चली है। इस कार में कंपनी ने पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी दिया है। इस कार का नंबर HR-36 से रजिस्टर्ड है।  मारुति सेलेरियो वीएक्सआई एएमटी की एक और कार बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसकी कीमत 4,13,000 रुपये मांगी गयी है। यह फर्स्ट ओनर कार साल 2016 का ही मॉडल है, जो 57,337 किमी ही चली हुई है। इस कार में पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इस कार का नंबर UP-14 से शुरू होता है।  

 
 डटसन रेडी गो 1.0 एस ए टी  

 डटसन रेडी गो 1.0 एस ए टी साल 2018 का मॉडल है, जिसकी कीमत 4,13,000 रुपये बताई गयी है। यह कार अभी तक मात्र 5,892 किमी ही चली है। इस कार का नंबर DL-3C से शुरू होता है और यह भी फर्स्ट ऑनर कार ही है ।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts