spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Cheapest Electric Car: लॉन्च हो गयी है माइक्रो-इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर देती है 200 किमी की रेंज, कीमत बस 4 लाख रुपये

PMV electric car launch in india: हाल ही में टाटा मोटर्स ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV लॉन्च की है, जिसकी शुरूआती कीमत 8.49 लाख रुपये है। लेकिन आज हम आपको टाटा मोटर्स की टियागो से भी आधी कीमत में आने वाली कार के बारे में बताते हैं। मुंबई बेस्ड स्टार्टअप पीएमवी इलेक्ट्रिक (PMV Electric) ने आज यानी 16 नवंबर को अपनी सबसे सस्ती कीमत में आने वाली माइक्रो-इलेक्ट्रिक कार (EaS-E) ईएएस-ई लॉन्च की है। 

पीएमवी ईएएस-ई की कीमत 
पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल (PMV) नाम की कंपनी ने एक बिलकुल अलग ही सेगमेंट में माइक्रो इलेक्ट्रिक कार (Micro Electric Car) को लॉन्च किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 4 लाख रुपये है। पीएमवी की ये कार साइज में कॉम्पैक्ट कार होगी, जिसमें 4 दरवाजे दिए गए हैं, लेकिन इस कार में आगे और पीछे एक-एक ही सीट दी हुई हैं। 

कैसे होंगे ईएएस-ई के फीचर्स
पीएमवी की ईएएस-ई (EaS-E) कार के फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में सर्कुलर हेडलैम्प्स के साथ LED DRL दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रिमोट पार्किंग असिस्ट, रिमोट की कनेक्टिविटी, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और क्रूज़ कंट्रोल जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए इस इलेक्ट्रिक कार में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिमोट कीलेस एंट्री, पावर विंडोज,और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। वहीं, इस इलेक्ट्रिक कार में 13 इंच के व्हील भी जोड़े गए हैं।  

चार्जिंग और रेंज
इस ईएएस-ई कार के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि ये कार 3 kW एसी चार्जर से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, जो तीन वेरिएंट में 120 किमी, 160 किमी और 200 किमी की रेंज देती है। वहीं, टॉप स्पीड की बात करें तो ये कार 70 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts