spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Citroen Cars: सितम्बर में इस कंपनी की कार की हुई ताबड़तोड़ बिक्री, TATA और महिंद्रा को छोड़ा पीछे

    Citroen Cars: सिट्रोन (Citroen) वाहन निर्माता कंपनी के वाहनों की भारतीय बाजार में जबरदस्त बिक्री हुई है। सितम्बर महीने में कंपनी के वाहनों ने 1825% की सालाना ग्रोथ हासिल की है। आपको बता दें, सिट्रोन (Citroen) कंपनी फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी है,जिसके वाहनों को भारतीय ऑटो बाजार में खूब पसंद किया जा रहा है। सितम्बर महीनें में  सिट्रोन (Citroen) कंपनी ने भारत में बिक्री के मामले में मारुति, हुंडई, टाटा, महिंद्रा जैसी बड़ी 13 कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। अगस्त महीने के मुकाबले सिट्रोन को सितम्बर महीनें में 63 प्रतिशत की मंथली ग्रोथ मिली।  सिट्रोन (Citroen) कंपनी की सिट्रोन C3 ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है और इसकी कीमत भी टाटा पंच, मारुति स्विफ्ट, हुंडई वेन्यू से कार से बहुत कम है।

    कैसे हुई थी सिट्रोन की भारतीय बाजार में एंट्री ?
    भारत में फ़्रांस की सिट्रोन कंपनी की शुरुआत भी किआ के जैसे ही हुई थी। भारतीय बाजार में किया ने किआ ने सेल्टॉस के साथ एंट्री की थी। शुरआत में कंपनी ने सिर्फ सेल्टॉस मॉडल पर ही फोकस किया था फिर उसके बाद सॉनेट, कार्निवाल मॉडल को भी लॉन्च कर दिया। ऐसे ही सिट्रोन कंपनी ने भी अपने सिट्रोन C3 मॉडल के साथ भारत में एंट्री की थी जिसके बाद कंपनी ने सिट्रोन C5 एयरक्रॉस को भी लॉन्च किया। सिट्रोन कंपनी अब भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक मॉडल भी लॉन्च करने वाली है। 

    सिट्रोन C3 सबसे पसंदीदा कार 
    भारत में सबसे ज्यादा बिक्री के साथ अब सिट्रोन C3 मोस्ट फेवरेट कार हो गयी है। सिट्रोन कंपनी ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  सिट्रोन C3 मॉडल की 75 यूनिट्स की डिलीवरी की थी। सिट्रोन के C3 मॉडल की भारत में शुरूआती कीमत 5.70 लाख रुपये है।
     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts