spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Citroen E-C3: टाटा टियागो ईवी की बढ़ेगी मुश्किलें, सिट्रोएन ला रही है दमदार इलेक्ट्रिक कार, ऑनलाइन किया टीजर जारी

    Citroen E-C3: भारतीय बाजार में फ्रेंच की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने अपनी सी3 इलेक्ट्रिक या ई-सी3 (Citroen E-C3) का ऑनलाइन टीजर जारी किया है। भारत में सिट्रोएन की ये पहली इलेक्ट्रिक कार है, जो दमदार और कीमत में भी किफायती होगी। सिट्रोएन की ये इलेक्ट्रिक कार का भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स की टाटा टियागो ईवी से मुकाबला होगा।    

    सिट्रोएन ई-सी3 

    कंपनी की ओर से अभी सिट्रोएन ई-सी3 (Citroen E-C3) की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है ये कार काफी किफायती हो सकती है, जिससे ग्राहक इसे आसानी से खरीद सकें। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 से 12 लाख रुपये के बीच हो सकती है और 2023 के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। 

    सिट्रोएन ई-सी3 का डिजाइन

    सिट्रोएन ई-सी3 (Citroen E-C3) कार के डिजाइन की बात करें तो इसका फ्रंट प्रोफाइल सी3 (C3) के जैसा ही है, जिसमें बड़े हेडलैंप के साथ स्लीक एलईडी डीआरएल दिया हैं। वहीं, इसके फ्रंट फेसिया के बीच में एक बड़ा काला ग्रिल दिया हुआ है, जो आने वाले मॉडल में एक बंद पैनल होगा। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार में फॉग लैंप्स के चारों ओर ऑरेंज ट्रिम नजर आ रही है और टीजर में जारी की गयी तस्वीर में इस कार में डुअल-टोन पेंट थीम दी गयी है। 

    सिट्रोएन ई-सी 3 के फीचर्स 

    सिट्रोएन (Citroen) की इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें Apple CarPlay और Android Auto, C-Buddy कनेक्टिविटी तकनीक, 26 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल सिरी और गूगल असिस्टेंट द्वारा इसमें वॉयस कमांड सिस्टम जैसे फीचर्स दिय गए हैं। इसके अलावा इसमें डुअल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और स्पीड-सेंसिटिव ऑटोमैटिक डोर लॉकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts