spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Citroen eC3: अब होगा कड़ा मुकाबला, सिट्रोएन ले आयी है सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर देगी 320 किमी की रेंज

Citroen eC3 Electric Car: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों में तेजी से वृद्धि हो रही है। कंपनियां एक के बाद एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार पेश कर रही है। इसी बीच ग्राहकों की डिमांड भी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ज्यादा बढ़ा रही है। हालांकि इलेक्ट्रिक कार काफी महंगी होती है, लेकिन बीते साल 2022 में टाटा मोटर्स ने सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की थी। मौजूदा समय में टाटा टियागो ईवी देश में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सबेस सस्ती कार है। साल 2023 में कई सस्ती और किफायती इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है, जिनमें से एक सिट्रोएन कंपनी की इलेक्ट्रिक कार भी है। कंपनी की ये सिट्रोएन ईसी3 (Citroen eC3) कार है, जिसे कंपनी अगले महीने फरवरी 2023 में लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें, कंपनी ने लॉन्च से पहले इस इलेक्ट्रिक कार को अनवील कर दिया है और इसकी बुकिंग भी 22 जनवरी से शुरू हो जाएगी। 

सिट्रोएन ईसी3 की बैटरी और रेंज 

सिट्रोएन कंपनी ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार सिट्रोएन ईसी3 में 29.2kWh का बैटरी पैक दिया है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 320 किमी की रेंज ऑफर करने में सक्षम है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक कार में 57PS पावर और 143Nm टॉर्क जेनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर भी दी हुई है। सिट्रोएन की ये इलेक्ट्रिक हैचबैक कार होगी, जो 107 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं, ये ईसी3 मात्र 6.8 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगी। 

डीसी फास्ट-चार्जर से 57 मिनट में होगी चार्ज 

सिट्रोएन ईसी3 की बैटरी डीसी फास्ट-चार्जर से 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा इस कार में 15A पावर सॉकेट का यूज करने पर ये 10.5 घंटे में 10 प्रतिशत से 100 फीसदी तक चार्ज हो सकती है। इस कार में चार्जिंग पोर्ट फ्रंट राइट फेंडर पर फ्लैप के नीचे दिया है। आपको बता दें, ईसी3 में कंपनी सिट्रोएन सी3 जैसे ही फीचर्स दे सकती है। 

सिट्रोएन ईसी3 के फीचर्स 

सिट्रोएन ईसी3 में कंपनी ने मैनुअल एसी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ बड़ा 10-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा सिट्रोएन ईसी3 में 315 लीटर का बूट स्पेस दिया है, जिसके नीचे  ICE मॉडल जैसा स्पेयर व्हील दिया गया है। कंपनी ने रेगुलर सी3 की तरह ही ईसी3 (eC3) को भी दो वेरिएंट्स- लाइव और फील में पेश किया है। हालांकि सिट्रोएन ईवी कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन और एक्सेसरीज के साथ पेश होगी, जिसमें 47 कस्टमाइजेशन ऑप्शन के साथ तीन क्यूरेटेड स्टाइल पैक भी शामिल होंगे। वहीं, सिट्रोएन ईसी3 की शुरूआती कीमत 8.99 लाख रुपये के लगभग हो सकती है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts