spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Corrit Hover Electric Scooter: धांसू लुक में लाॅन्च हुए 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत भी कम व दमदार हैं फीचर्स

Corrit Hover Electric Scooter: देशभर में आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों का ट्रेंड चल रहा है। ऑटो बाजार की सभी कंपनियां अपने-अपने इलेक्ट्रिक वाहन बनाने में लगी हुई है। ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं जिन्होंने अपने इलेक्ट्रिक वाहन (Electric vehicle) बाजार में लॉन्च भी कर दिए हैं। भारतीय ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या के चलते ग्राहकों को भी ये खूब पसंद आ रही हैं।

स्टार्ट-अप कॉरिट ने लाॅन्च किए 2 स्कूटर

अभी हाल ही में 2 और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुए हैं जो स्टार्ट-अप कॉरिट इलेक्ट्रिक कंपनी (Start-up Corrit Electric Company) ने लॉन्च किया है। पहला है होवर 2.0 (hover 2.0 electric scooter) और दूसरा  होवर 2.0 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hover 2.0 Plus Electric Scooter) है। कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है जिसमे रेड, ब्लैक, व्हाइट, और येल्लो कलर शामिल है। 

इस होवर 2.0 मॉडल में कंपनी ने थार, हेक्टर और सेल्टोस जैसे चौड़े टायर दिए हैं। कॉरिट कंपनी ने होवर  2.0 में 1.5 kWh की बैटरी है और Hover 2.0 प्लस में 1.8 kWh की बैटरी दी हुई है। इस स्कूटर के दोनों पहियों की अधिकतम गति 25 किमी/घंटा है और मात्र  3 सेकेंड में ये स्कूटर 0 से 25 किमी/घंटा की रफ्तार कैच कर लेती है। होवर की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.20 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

कितनी है इन दोनों स्कूटरों की कीमतें

ये नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर भी 110 किमी की रेंज दे सकती है। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करे तो होवर 2.0 कीमत  79,999 रुपये बताई जा रही है और 2.0 प्लस की कीमत 89,999 रुपये बताई गयी है। इस स्कूटर में जो टायर लगाए गए है उनके डीलर दिल्ली एनसीआर के क्रिस व्हीलर्स है। आपको बता दें दोंनो ही स्कूटर में मोटे टायर लगाए है जिसमे एक टायर लगभग 18 इंच का है। 

लाइसेंस या रेजिस्ट्रेशन की नहीं होगी जरूरत
 इस स्कूटर को कंपनी ने ग्रेटर नॉएडा के गौर सिटी मॉल में अपने ऑफलाइन स्टोर पर लॉन्च किया है। इस स्कूटर की ड्राइविंग के लिए आपको लाइसेंस या रेजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं होगी। 

काम करने के तरीके को बदलने में सक्षम होंगे स्कूटर: मयूर मिश्रा

अपने स्कूटर के लॉन्च इवेंट में कॉरिट इलेक्ट्रिक के संस्थापक और निदेशक, मयूर मिश्रा ने कहा, “हमें विश्वास है कि हमारे Hover 2.0 और Hover 2.0+ उत्पाद उपभोक्ताओं के रूटीन के काम करने के तरीके को बदलने में सक्षम होंगे। हमने नवीनतम तकनीक के साथ डिजिटल रूप से उन्मुख दृष्टिकोण बनाए रखने की कोशिश की है। विशेष रूप से, हमारा नया एप्लिकेशन बाइक को एंटी-थेफ्ट अलार्म, इग्निशन और जियोफेंसिंग जैसे कार्य प्रदान करेगा। मार्च 2023 तक हमारी 50 ऑफलाइन रिटेलर्स खोलने की योजना है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts