spot_img
Wednesday, November 5, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

MS Dhoni Bike: धोनी ने खरीदी टीवीएस की ये शानदार बाइक, 225 सीसी इंजन के साथ 1.5 लाख से भी कम है कीमत, जानिए फीचर्स

MS Dhoni TVS Ronin: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी महंगी और पावरफुल कारों और बाइक का शौक रखते हैं। उनके पास कई शानदार और पॉपुलर बाइक्स भी है।  हाल ही में धोनी ने टीवीएस की एक बाइक खरीदी है, जो कीमत में भी कम है और लग्जरी भी नहीं है। धोनी की ये बाइक टीवीएस कंपनी की टीवीएस रोनीन (TVS Ronin) है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इस बाइक को पिछले साल लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 1.49 लाख रुपये है। इससे पहले हाल ही में धोनी को अपाचे आरआर 310 को चलाते देखा गया है। 
 

इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो 

कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल टीवीएस रोनिन (TVS Ronin) की फोटो शेयर की है, जिसमें टीवीएस मोटर कंपनी के बिजनेस हेड विमल सुंबली उन्हें चाबी दे रहे हैं। धोनी के पास नई टीवीएस रोनिन के अलावा, हार्ले डेविडसन फैट बॉय, कॉन्फेडरेट एक्स132 हेलकैट, कावासाकी निंजा एच2 और कावासाकी निंजा जेडएक्स-14आर जैसी बाइक का कलेक्शन भी है। वहीं, धोनी के पास यामाहाआरएक्स 100, सुजुकी शोगुन और यामाहा आरडी 350 (Yamaha RD 350) जैसी कुछ क्लासिक बाइक्स भी है। 

क्या है बाइक की खासियत 

टीवीएस रोनिन (TVS Ronin) बाइक तीन वेरिएंट में उपलब्ध है और डिजाइन की बात करें तो इस बाइक में LED हेडलैंप, T-शेप का डीआरएल और LED टर्न सिग्नल दिए गए हैं। वहीं, टियर ड्रॉप शेप वाला फ्यूल टैंक, गोल्डन कलर के अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, ब्लैक-आउट इंजन और एक स्लिम सीट डिजाइन दी हुई है। 

टीवीएस रोनिन के फीचर्स 

टीवीएस रोनिन (TVS Ronin) बाइक में फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ-इनेबल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न बाय टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इस बाइक में कंपनी ने 225.9cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया हुआ है, जो 20 hp की पावर और 20 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts