spot_img
Monday, August 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Driving Safety Rules: कोहरे के मौसम में रोड पर वाहन कैसे चलाए सुरक्षित? यूपी की ट्रैफिक पुलिस ने बताए सेफ्टी टिप्स

Driving Safety Rules: दिसंबर का महीना शुरू होते ही कोहरे की घनी चादरें चारों और दिखाई पड़ रही है। ऐसे में कार ड्राइव करते समय चालक को बहुत चीज़ों का खास ध्यान रखना होता है। कोहरे में ज़रा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी देर रात तक या फिर सुबह—सुबह ड्यूटी करने के लिए निकल जाते हैं ऐसे में कोहरा अधिक पड़ने से विजिबिलिटी कम हो जाती है और सामने कुछ नहीं दिखाई देता जिससे हादसे बढ़ने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में उत्तर प्रदेश राज्य की यातायात पुलिस ने गाड़ी चलाने वालों को कुछ सेफ्टी टिप्स दिए हैं जिसे आप भी फॉलो कर सकते हैं। 

यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की है

कोहरे की वजह से दृष्यता कम होने के कारण दूर तक के वाहन एवं रास्ता स्पष्ट दिखाई नहीं देता है। अत: वाहन को सावधानी पूर्वक एवं धीमी गति में चलायें। सावधानी बरतें, सुखद एवं सुरक्षित यात्रा करें। 

यूपी पुलिस ने इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा कि कोहरा के समय दृश्यता कम होती है अतः वाहन को सावधानी एवं धीमी गति से चलाएं। सुखद, सुरक्षित एवं मंगलमय यात्रा करें।

अपनी लेन में चलाए वाहन

भारत में अक्सर भागम भाग जैसा माहौल आपको हर राज्य के हाईवे व सड़कों पर देखने को मिल जाएगी। वहीं, कुछ लोग कभी कभी अपनी लेन छोड़कर दूसरी लेन में गाड़ी चलाते रहते हैं जिससे ये लापरवाही के चलते वह हादसों का शिकार होते हैं। कोहरे के दौरान निर्धारित से कम गति से वाहन चलाना बेहतर है और अपनी लेन में ही वाहन चलाने चाहिए। बार-बार लेन बदलने से पीछे से आने वाले वाहन चालक भ्रमित हो सकते हैं, जिससे हादसे की संभावना और बढ़ जाती है।

हेडलाइट को लो बीम में रखना 

सर्दी के मौसम में कोहरा अधिक से होने सबसे पहले तो आपको अपनी गाड़ी की हेडलाइट को लो बीम में रखना चाहिए, इससे सामने की विजिबिलिटी थोड़ी बेहतर रहती है। कोहरे के कारण सामने चल रही गाड़ी की अगर हेडलाइट नहीं दिखेगी तो हादसा होने का डर होता है और अक्सर कोहरे में हादसे का सबसे बड़ा कारण इसे ही माना गया है। इसलिए इसका खास ध्यान रखना होता है। 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts