spot_img
Sunday, October 26, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Stream Electric 3 Wheeler: मार्केट में 2 वेरिएंट के साथ लॉन्च हुआ इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा, सिंगल चार्जिंग में देगा 117Km की रेंज; जानिए कीमत

    Omega Seiki Stream Electric 3 Wheeler: इंडियन मार्केट में ओमेगा सेकी मोबिलिटी वाहन निर्माता कंपनी ने 2 वेरिएंट में एक शानदार इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा स्ट्रीम सिटी (Stream City) को लॉन्च किया है। इस ओटो में आपको कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे और इसकी कीमत भी इतनी अधिक नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्ट्रीम सिटी एमआरटी वेरिएंट की कीमत 1.85 लाख रुपये एक्स-शोरूम है और यह रिक्शा स्वैपेबल बैटरी में उपलब्ध है जबकि दूसरे वेरिएंट स्ट्रीम सिटी 8.5 3.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह रिक्शा भी फिक्स बैटरी में उपलब्ध है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले भी अपने 4 नए ऑटो-रिक्शा को लॉन्च किया था जिसके बाद घरेलू मार्केट में ओमेगा सेकी मोबिलिटी के 5 ऑटो हो गए हैं।

    सिंगल चार्जिंग में 117Km की रेंज

    इस इलेक्ट्रिक रिक्शा में 48V की लिथियम आयन बैटरी मौजूद है जिससे 9.55 kW का पीक पावर आउटपुट और 430Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है। और कंपनी इस बात दावा करती है कि सिंगल चार्जिंग में स्ट्रीम सिटी स्टैंडर्ड वेरिएंट 80 किलोमीटर और स्ट्रीम सिटी 8.5 वेरिएंट 117 किलोमीटर की रेंज देने में पूरी तरह सक्षम है।

     

     

    यह भी पढ़ें :-लैंड रोवर ने पेश की अपनी नई रेंज रोवर, दमदार पावरट्रेन के साथ मिलेंगे कई कलर ऑप्शन, जानें फीचर्स डिटेल्स

     

     

    जानिए कंपनी मालिक ने क्या कहा?

    ओमेगा सेकी के संस्थापक उदय नारंग ने एक बयान में कहा, “हमने कंपनी शुरुआत एक पूरी तरह कार्गो और पैसेंजर थ्री व्हीलर कंपनी के रूप में की है। उन्होंने कंपनी नई योजनाओं के बारे में बताया कि वो चालू वित्त वर्ष में स्ट्रीम और स्ट्रीम सिटी दोनों की 10,000 यूनिट्स और वित्तीय वर्ष 2025 के दौरान अन्य 25,000 यूनिट्स बेचने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।” उन्होंने कहा, कंपनी ने वाहनों की फाइनेंसिंग के लिए यूनियन बैंक, आईडीएफसी, इंडियन बैंक, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक और श्रीराम ट्रांसपोर्ट सहित बैंकों और एनबीएफसी के साथ भी करार किया है।”

     

     

     

    यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts